ETV Bharat / state

Gopalganj crime news : बाइक छीनने में असफल रहने पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली - बाइक छीनने में असफल रहने पर गोली मारी

गोपालगंज में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि युवक बाइक से जा रहा था. रास्ते में बदमाशों ने बाइक छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर गोली मार दी. पढ़ें, पूरी खबर.

Gopalganj crime news
Gopalganj crime news
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 6:27 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में एकडेंगा पुल के पास कुछ बदमाश मोटरसाइकिल छीनने में असफल रहने पर उसपर युवक को गोली मार दी. इसके बाद वे फरार हो गये. गोली लगने से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj Crime: बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

यूपी का है रहनेवालाः गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जख्मी युवक को भर्ती कराया गया. डॉक्टर मुकेश कुमार द्वारा जख्मी युवक के पैर में फंसी गोली निकालने की कोशिश की जा रही है. जख्मी युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के करौदा गांव निवासी रूपचंद चौहान के बेटे कमलेश कुमार के रूप में की गई.

कैसे घटी घटनाः मिली जानकारी के अनुसार कमलेश बाइक से अपनी बुआ के घर खुशहाल छापर जा रहा है. रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने पीछा कर उसे रोका. बाइक में धक्का मारने का आरोप लगाते हुए मोबाइल छीन लिया. फिर बाइक छीनने लगा. कमलेश ने इसका विरोध किया. बाइक भी स्टार्ट नहीं हुई तो उनमें से एक बदमाश ने गोली मारी दी. गोली पैर में लगी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

"फुलवरिया थाना क्षेत्र के खुशहाल छापर में बुआ का घर है. मोटरसाइकिल से जा रहे थे. तीन युवक मोटरसाइकिल से पीछा कर सुनसान इलाका में रोक लिया. धक्का मारने का आरोप लगाते हुए मोबाइल छीन लिया. मोटरसाइकिल छीनने लगे. विरोध करने पर गोली मार दी."- कमलेश कुमार, जख्मी युवक

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में एकडेंगा पुल के पास कुछ बदमाश मोटरसाइकिल छीनने में असफल रहने पर उसपर युवक को गोली मार दी. इसके बाद वे फरार हो गये. गोली लगने से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj Crime: बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

यूपी का है रहनेवालाः गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जख्मी युवक को भर्ती कराया गया. डॉक्टर मुकेश कुमार द्वारा जख्मी युवक के पैर में फंसी गोली निकालने की कोशिश की जा रही है. जख्मी युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के करौदा गांव निवासी रूपचंद चौहान के बेटे कमलेश कुमार के रूप में की गई.

कैसे घटी घटनाः मिली जानकारी के अनुसार कमलेश बाइक से अपनी बुआ के घर खुशहाल छापर जा रहा है. रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने पीछा कर उसे रोका. बाइक में धक्का मारने का आरोप लगाते हुए मोबाइल छीन लिया. फिर बाइक छीनने लगा. कमलेश ने इसका विरोध किया. बाइक भी स्टार्ट नहीं हुई तो उनमें से एक बदमाश ने गोली मारी दी. गोली पैर में लगी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

"फुलवरिया थाना क्षेत्र के खुशहाल छापर में बुआ का घर है. मोटरसाइकिल से जा रहे थे. तीन युवक मोटरसाइकिल से पीछा कर सुनसान इलाका में रोक लिया. धक्का मारने का आरोप लगाते हुए मोबाइल छीन लिया. मोटरसाइकिल छीनने लगे. विरोध करने पर गोली मार दी."- कमलेश कुमार, जख्मी युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.