गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में हथियार लहराना युवक को महंगा पड़ गया. युवक ने हथियार के साथ तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. इस मामले में पुलिस ने हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में सामने आया है कि फोटो में दिख रहा हथियार लाइसेंसी है.
यह भी पढ़ेंः Begusarai News: हथियार लहराकर दे रहा था जान से मारने की धमकी, VIDEO वायरल.. जांच शुरू
सोशल मीडिया पर डाला था फोटाः बतौर पुलिस युवक ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए फोटो अपलोड किया था, जो वायरल होने लगा था. यह फोटा पुलिस के पास पहुंचा तो छानबीन में जुट गयी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके हथियार को जब्त कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. युवक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के उचकागांव गांव निवासी अरविन्द सिंह के बेटा सौरभ कुमार उर्फ कुन्दन के रूप में की गई है.
एसपी ने दिए थे जांच के आदेशः सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा हथियार लहराते हुए फोटो वायरल होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर कुचायकोट थानाध्यक्ष साक्षी राय के द्वारा जांच की जा रही थी. इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हथियार लहराते हुए युवक का वायरल फोटो की जांच की गई. जांच के बाद हथियार लहराता हुआ फोटो के आधार पर उचकागांव गांव निवासी अरविन्द सिंह के बेटा सौरभ कुमार को तत्काल गिरफ्तार किया.
"युवक का एक फोटा हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस मामले में जांच का निर्देश दिया गया था. जांच के क्रम में युवक को लाइसेंसी हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हथियार का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया की जा रही है." - स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज