गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से प्रेम प्रसंग का चौंकाने वाला मामले सामने आया है. शादी के 13 दिन बाद दुल्हन अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के रघुआ गांव की है. पति और मायका वाले काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला. सास सुन्नरपति देवी के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी करायी गयी है. घटना के बाद से एक अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी भी मिल रही है.
ये भी पढ़ें: Gopalganj News: संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
गोपालगंज में शादी के बाद महिला प्रेमी संग फरार: बताया जाता है कि परिजनों के द्वारा खोजबीन के क्रम में देखा गया कि तीन बजे सुबह में घर से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात युवक के बाइक पर बैठी है. जब तक परिजन मौके पर पहुंचते तब तक विवाहिता अज्ञात युवक के साथ से फरार हो गयी. छानबीन करने पर पता चला कि नयी नवेली दुल्हन घर में रखे 30 हजार नकद, आठ थान सोने व पांच थान चांदी का गहना व एक एंड्राइड मोबाइल भी लेकर चली गयी है.
22 जून को हुई थी शादी: दरअसल इस घटना के संबंध में बताया जाता है की उचकागांव थाना क्षेत्र के रघुआ गांव के भगवान मांझी के बेटा पंकज कुमार की शादी बीते 22 जून को हुई थी. उसकी शादी बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रायगढ़ गांव के मुनीलाल मांझी के बेटी अनिशा कुमारी के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद उसके चाचा पांच जुलाई को अपनी भतीजी से मिलने आये उसी दिन देर रात पंकज की पत्नी घर से अचानक गायब हो गयी. घटना के बाद से एक अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी भी मिल रही है.
"शादी के 13 दिन बाद नयी नवेली दुल्हन घर में रखे 30 हजार नकद और जेवरात लेकर भाग गई. काफी खोचबीन किया, लेकिन पता नहीं चला. गोपालगंज थाने में केस दर्ज कराया गया है." -पंकज कुमार, पति