गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में मछली विवाद में मुखिया समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल सिंधवलिया थाना क्षेत्र के बघवार गांव में दो दिन पहले दो पक्षों में मछली मारने को लेकर विवाद हुआ था. अब इस मामले में पुलिस ने मुखिया समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
मछली विवाद में तीन गिरफ्तार: गिरफ्तार अभियुक्तों में सिंधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर पंचायत के मुखिया संतोष सिंह, रविरंजन कुमार और बिरेश सहनी शामिल है. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया, 'पिछले दो दिन पूर्व मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. दोनो पक्षों द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया था, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की गई.'
गिरफ्तार मुखिया का बयान: वहीं इस संदर्भ में मुखिया संतोष सिंह ने कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश की गई है. उनके गांव में कुछ मछुआरों के द्वारा बिना पट्टा के मछली मारी जा रही थी, जिसपर रोक लगाने के लिए उन्होंने आवाज उठाई गई थी. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा पंचायती के लिए बुलाया गया और उनको गिरफ्तार कर लिया गया.
"मारपीट के समय मैं वहां नहीं था. पुलिस के पहुंचने के 20 मिनट बाद पहुंचा था. मेरी गिरफ्तारी अनुचित है, ये सरासर अन्याय है. पुलिस द्वारा अगर समय से कार्यवाई की जाती तो न ही मारपीट होती और न ही ये नौबत आती. वहां पूर्व से दूसरे लोगों द्वारा रंगदारी ली जाती थी, मैनें उसपर रोक लगाने की मांग की तो उल्टा मुझे ही फंसाया गया."- संतोष सिंह, गिरफ्तार मुखिया
पढ़ें: गोपालंगज में मछली पकड़ने के विवाद में 2 पक्ष भिड़े, 5 लोग घायल