गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र स्थित गणेश डूमर गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति की घर में घुसकर मारपीट करने के बाद चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची उसकी विधवा मां पर भी तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. आरोप है कि जमीन विवाद में सौतेले भाई ने यह हत्या की है.
इसे भी पढ़ेंः Gopalganj News: बड़े भाई को बचाने के लिए छोटे ने गड्ढे में लगा दी छलांग, डूबने से दोनों की मौत
"मृतक के पिता ने दो शादी की थी. पहली पत्नी के बेटे ने दूसरे पत्नी के बेटे की चाकू से गोद कर हत्या कर दी है. कारण जमीन का विवाद है. थाने पर आज जन सुनवाई हुई थी. आज ही जनता दरबार में मापी का आदेश हुआ था. फिलहाल SDPO, CI, SHO घटना की छानबीन कर रहे हैं. घटना में संलिप्त दोषियों की गिरफ्तारी का आदेश दे दिया गया है."- स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक
क्या है मामलाः मृतक की पहचान बृजलाल सिंह के रूप में की गई. बताया जाता है कि जगरनाथ सिंह व बृजलाल सिंह दोनों सौतेले भाई हैं. दोनों सौतेले भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मामला थाने के जनता दरबार में लंबित था. शनिवार को जनता दरबार के दौरान दोनों पक्ष अपने-अपने कागजात के साथ थाने पर गए थे. जनता दरबार में सुनवाई के लिए अगली तारीख निश्चित की गयी. इसके बाद दोनों घर वापस लौट आये. यहां आने के बाद दोनो पक्ष उलझ गए. इस दौरान दूसरे पक्ष कथित रूप से बृजलाल सिंह के घर में घुस गए और लाठी डंडे से पिटाई करते हुए धारदार हथियार से गला रेत दिया.
बेटे ने भागकर बचायी जानः बताया जाता है कि आरोपी पूरे परिवार की हत्या करने की मंशा से पहुंचे थे. लेकिन बृजलाल सिंह का बेटा भागा गया. बृजलाल की पत्नी खेत पर गई थी. घर में बूढ़ी मां खेदनी देवी थी. उसके गले और हाथ पर भी हमला किया गया जिससे वह जख्मी हो गई. खेदनी देवी को आसपास के लोगों ने रेफरल अस्पताल फुलवरिया में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया.
पुलिस कर रही जांचः घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी अशोक कुमार, फुलवरिया थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद के आलावा कई अधिकारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है की मृतक के पिता भागवत सिंह ने दो शादियां की थी. दोनों सौतेले भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.