गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले में बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक शख्स से 45 हजार रुपए छीन फरार हो गए. घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के कुंड सुपौली गांव के पास की है. जहां वह बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. तभी बाइक सवार लोगों ने हमला कर रुपए छीन कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: Snatching In Gopalganj: बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक से छीने एक लाख, बैंक से रुपये निकाल कर जा रहा था घर
बैंक में जमा करने जा रहे थे पैसा: जख्मी अवस्था में सड़क किनारे पड़े व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. जख्मी की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के कुंड सुपौली गांव निवासी स्व मुन्नी सिंह के बेटा सुरेंद्र सिंह बताया जा रहा है. दरअसल बताया जाता है कि कुंड सुपौली गांव निवासी जख्मी सुरेंद्र सिंह पैसा भेजने के लिए 45 हचार रुपए लेकर मोहम्मदपुर स्थित स्टेट बैंक जा रहे थे. इसी बीच पूर्व से ही दो लोग मोटर साइकिल पर सवार गांव के पास घात लगाकर बैठे थे. तभी धारदार हथियार से हमला कर दिया. वहीं दो अन्य बदमाशों ने भी हमला कर 45 हजार रुपए लेकर भाग गये.
बदमाशों ने बुजुर्ग पर किया हमला : इस घटना के बाद आसपास के लोग मौके पहुंचे और इलाज कराने के लिए सिधावलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने बताया कि छिनतई नहीं हुई है बल्कि मारपीट हुई. घायल बुजुर्ग और आरोपी पाटीदार हैं.
"एक बुजुर्ग की पिटाई की गई है. आरोपी उनके ही पाटीदार हैं. पूर्व से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा है. पैसा छीनने का मामला गलत है. पिटाई से जख्मी व्यक्ति का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में चल रहा है, अभी तक आवेदन नहीं मिला है." - सिधवलिया थानाध्यक्ष