गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक शख्स को आर्केस्ट्रा में हथियार लहराना महंगा पड़ गया. युवक अपनी बहन की शादी में भोजपुरी गाने पर हथियार लहरा रहा था. पुलिस उसे लोडेड देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर आर्केस्ट्रा में हथियार लहराते हुए एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: गोपालगंज में तमंचे के साथ नर्तकी और ग्रामीण कर थे डिस्को, वीडियो हुआ वायरल
26 जून को हुआ था वीडियो वायरल: एसडीपीओ प्रांजल ने बताया की 26 जून को समय करीब 11:00 बजे गुप्त सूचना मिली कि एक ऑर्केस्ट्रा में एक युवक द्वारा देसी कट्टा को अपने हाथ में लेकर लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ है. उक्त सूचना का सत्यापन एवं उचित कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए जांच शुरू की गई. जांचोपरात युवक की पहचान बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी मोहन राय के बेटा सुजित कुमार के रूप में हुई.
युवक ने स्वीकारी अपनी गलती: एसडीपीओ ने बताया की आरोपी युवक सुजित कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उसके शरीर की तलाशी लेने पर कमर से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ. इस मामले में बैकुण्ठपुर थाना एक मामला दर्ज किया गया. बरामद अवैध हथियार के संबंध में सुजित कुमार से पूछताछ की गई. उसने बताया कि 25 जून को बहन की शादी थी, जिसमें ऑर्केस्ट्रा आई थी. उसी में मेरे द्वारा देसी कट्टा लहराया गया था. पुलिस युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
"बहन की शादी में पिस्टल लहराते वीडियो वायरल हुआ था. उसकी सत्यापन कर एक युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया है. उसे जेल भेज दिया गया है." -प्रांजल एसडीपीओ, गोपालगंज