गोपालगंज: बिहार में इन दिनों पॉकेट मार चोरों की संख्या बढ़ती जा रही है. आए दिन कोई ना कोई शातिर या तो पुलिस के हत्थे चढ़ जाता या पब्लिक के. ऐसे में गोपालगंज जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां शहर के घोष मोड़ के पास पब्लिक ने एक नाबालिग को रंगे हाथ पकड़ लिया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.
इसे भी पढ़े- जब बाइक की टंकी से निकलने लगी शराब, तस्करी का आइडिया देख दंग रह गई गोपालगंज पुलिस
गोपालगंज में पॉकेट मारने के दौरान हुई पिटाई : मौके पर मौजूद लोगों ने पहले तो नाबालिग की जमकर पिटाई कर दी. नाबालिग लगातार लोगों से रिहाई की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसपर रहम नहीं की. अंत में पास में मौजूद पूजा समिति के लोगों ने नाबालिग को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
पॉकेट से पर्स निकाल रहा था: मिली जानकारी के अनुसार, शहर के घोष मोड़ के पास स्थित पूजा पंडाल में मां दुर्गा की दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी. इसी बीच भीड़ का फायदा उठाकर एक नाबालिग ने एक व्यक्ति का पॉकेट से पर्स निकालने का प्रयास किया. तभी उक्त व्यक्ति की नजर नाबालिग पर पड़ी और उसने लड़के को रंगे हाथ पकड़ लिया. बस फिर से उक्त युवक के साथ अन्य लोगों ने बाद मौके पर ने उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया. लेकिन पूजा समिति के लोग द्वारा नाबालिग को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर उसे बचाया और पुलिस के हवाले कर दिया है.
मेले की हुई शुरुआत: बता दें कि नवरात्र का आज सातवां पूजा है. आज मां का पट खुल चुका है. इसके साथ ही जिले में मेले की शुरुआत हो चुकी है. लोग मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है. भीड़ धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. वहीं पुलिस भी विभिन्न चौक चौराहों पर तैनाती की गई है.