गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में होटल संचालक पर गोलीबारी की घटना सामने आई है. जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छवही चवर के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक होटल संचालक को गोली मार दी. इसके बाद उसके जख्म पर उंगली लगाकर दर्द का एहसास कराया. इस घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने होटल संचालक को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी होटल संचालक की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र मधु सरेया गांव निवासी राजेश यादव के रूप में की गई है.
मकान मालिक ने दिये उधार पैसे: दरअसल इस संदर्भ में जख्मी राजेश यादव ने बताया कि आठ साल पहले से शहर के कॉलेज रोड स्थित चिराई घर के पास चौधरी हांडी मीट नाम से एक होटल चला रहे हैं. होटल नहीं चलने के कारण उसे बंद करने वाले थे लेकिन मकान मालिक ने बंद करने से मना किया. उन्होंने कर्ज के रूप में 23 लाख रुपया दिया और इसके एवज में एक चेक लिया. धीरे-धीरे उसका पैसा लौटाता रहा, कुल 41 लाख 32 हजार दो सौ रुपये अब तक दे दिए. वहीं जब वो चेक की मांग करते तब मकान मालिक और पैसे की मांग करते. जिसको लेकर विवाद उत्पन्न हो गया.
"इसी विवाद के बीच 24 तारीख को मेरे दुकान पर कुछ लोग पहुंचे और मारपीट करने लगे. जिसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसके बाद शनिवार की देर रात अपने घर बाइक पर सवार होकर मधु सरेया गांव जा रहा था, तभी बाइक सवार तीन लोग मौके पर पहुंचे और पास से एक गोली बांह में मार दी. जिससे मैं जख्मी हो गया और आरोपी मौके से फरार हो गए." -राजेश यादव, जख्मी
पीड़ित ने तीन लोगों को किया नामजद: गोलीबारी के बाद जख्मी ने अपने परिजनों को फोन कर बुलाया. परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं नगर थाना की पुलिस ने जख्मी का फर्द बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संदर्भ में नगर थाना के दरोगा लंकेश पांडा ने बताया कि "जख्मी का फर्द बयान लिया जा रहा है. तीन लोगों को नामजद किया गया है. 24 तारीख को दुकान पर हिसाब किताब को लेकर विवाद हुआ था. फिलहाल फर्द बयान के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी."
पढ़ें-Crime In Gopanganj: गोपालगंज में दवा दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली, गोरखपुर रेफर