गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में स्वर्ण व्यवसाई हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. दरअसल, मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और चरस बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें- Manish Kashyap Case: फिलहाल बिहार में ही रहेगा मनीष कश्यप, पेशी के लिए पटना ले गई पुलिस
5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा : फिलहाल, सभी गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार बदमाशों ने मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी माधो गांव निवासी रामप्रवेश सिंह के बेटे ललन सिंह, मंजित कुमार राम के बेटा मोहित राम, छाप गांव निवासी अनवत साह के बेटा रवि साह, राजेश मांझी के बेटा सिद्धार्थ माझी और नरइनिया गांव निवासी अशोक प्रसाद के बेटे प्रिंस कुमार शामिल हैं.
स्वर्ण व्यवसाई हत्याकांड का खुलासा : हत्याकांड के बारे में गोपालगंज एसपी आईपीएस स्वर्ण प्रभात ने बताया की मीरगंज थाना क्षेत्र जिगना ढाला के पास 5 अगस्त को करीब 06:00 बजे शाम में मीरगंज थाना क्षेत्र के नरैनिया गांव निवासी पुरुषोत्तम सोनी के बेटा स्वर्ण व्यवसायी प्रिंस सोनी को एक बाईक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी द्वारा गोली मार दिया गया, गोली सिर में लगने के कारण प्रिंस सोनी का मृत्यु घटनास्थल पर हो गयी थी. इस मामले में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
''हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया था. गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए 24 घंटे के अन्दर इस घटना को अंजाम देने वाले लाईनर एवं घटना को अंजाम देने वाले 05 अभियुक्त ललन सिंह, मोहित राम, रवि साह, सिद्धार्थ मांझी और मुख्य अभियुक्त प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया. घटना में प्रयुक्त हथियार एक मोटरसाईकिल, 02 लोडेड देशी कट्टा, 06 जिन्दा कारतूस 400 ग्राम चरस को बरामद किया गया.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज
'वारदात की वजह आपसी विवाद' : एसपी स्वर्ण प्रभात में बताया की मृतक प्रिंस सोनी और हत्या का लाइनर प्रिंस का आपसी विवाद था. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया था. सूत्रों की मानें तो अभियुक्त प्रिंस कुमार और मृतक प्रिंस सोनी के बीच पूर्व में बाइक लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों एक ही गांव के निवासी हैं.
''बदमाशों में ललन सिंह और रवि कुमार का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार सभी बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. एसपी ने कहा कि इस टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियो द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है. सभी पुलिस पदाधिकारियों को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज