गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शराब तस्कर की मौत हो गई है. कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी बाजार के पास पुलिस की टीम शनिवार की सुबह वाहन जांच कर रही थी. इसी बीच पुलिस की टीम को देखकर एक बाइक पर सवार दो शराब तस्कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा करना शुरू किया जिससे बाइक सवार तस्कर दीवार से जाकर टकरा गए. इस दौरान दोनों जख्मी हो गए. जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई और दूसरा घायल है.
तस्करों के पास से शराब बरामद: पुलिस ने करीब 22 लीटर शराब बरामद करने के साथ ही दोनों को जख्मी हालत में थाने ले आई. जिसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ता देख कटेया पीएचसी में इलाज के भर्ती कराया गया. यहां एक शराब तस्कर की मौत हो गई, वहीं मौत की सूचना पाकर मौके पर परिजन पहुंचे और पुलिस पर पिटाई से मौत होने का आरोप लगाते हुए थाना पर जमकर हंगामा किया.
यूपी का था शराब तस्कर: दरअसल इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुही थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी पंकज कुशवाहा व दुखी मिश्रा निवासी राजन कुशवाहा शराब की खेप लेकर यूपी से कटेया की ओर जा रहे थे. इसी बीच पंचदेवरी बाजार के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शनिवार की सुबह एक बाइक पर सवार दो युवकों को संदिग्ध हालत में देखकर रोकने का इशारा किया. शराब लिए दोनों शराब तस्कर भागने लगे. पुलिस के पीछा करने पर उनकी बाइक एक दीवार से जाकर टकरा गई.
दोस्त के साथ बिहार आया था युवक: अक्रोशित परिजनों ने बताया कि मृतक पंकज कुशवाहा किसी मित्र के साथ बिहार आया था. पंचदेवरी बाजार के आगे पुलिस ने इन बाइक सवारों को रोका लेकिन पुलिस के डर से वह भागने लगे. पुलिस को लगा यह युवक शराब लेकर जा रहे हैं. जिस पर पुलिस ने पीछा किया. इसी बीच पुलिस के गाड़ी से बाइक को ठोकर लग गयी और युवक जख्मी हो गया.
"पंचदेवरी बाजार के आगे पुलिस ने दोनों को रोकने का इशारा किया लेकिन पुलिस के डर से ये भागने लगे. पुलिस ने पीछा करते हुए अपने वाहन से उन्हें ठोकर मार दी और थाने लेकर आ गए. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मौत की बात छुपाते हुए उसे अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया."-युवक के परिजन
दीवार से टकराई तस्करों की बाइक: वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यूपी से बाइक से शराब लेकर आते युवक ने पुलिस को देख तेजी से भागना शुरू कर दिया. बाइक से भगाने के क्रम में वो दीवार से टकरा गए जिससे उन्हें गंभीर चोट लग गई. वहीं बाइक पर पीछे बैठे दूसरे युवक को ज्यादा चोट नहीं लगी है. पुलिस के द्वारा दोनों को सीधे अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया फिर थाना लाया गया.
"पुलिस वाहन को देखकर भागने के दौरान शराब तस्करों की बाइक दीवार से जाकर टकरा गई. उन्हें थाना लाया गया. शिकायत होने पर अस्पताल ले जाया गया. दूसरी और तीसरी बार इलाज के दौरान मृतक के परिवार वाले साथ में थे. तीसरी बार युवक को मौत हो गई. मृतक यूपी का रहने वाला है, फिलहाल स्थिति सामान्य है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी