गोपालगंज : गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास शुक्रवार की देर शाम बाइक हटाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान कार सवार कुछ लोगों ने बाइक सवार बीजेपी नेता को पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया. जख्मी अवस्था में घायल प्रदीप मिश्रा को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में लाया गया. पीड़ित ने दो नामजद और दो अज्ञात पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें : VIDEO: बिहार में जमीन विवाद में हैवान बने पड़ोसी, शख्स को घेरकर लाठियों से पीटा
जख्मी शख्स बीजेपी का नेता : जख्मी प्रदीप मिश्रा नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 निवासी राम प्रसाद मिश्रा का 40 वर्षीय पुत्र है और बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. घटना के संदर्भ में जख्मी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि वह तगादा कर 40 हजार रुपया लेकर दूध खरीदने के लिए अंबेडकर चौक के पास अपनी बाइक खड़ी की और दूध खरीदने लगा. इसी बीच कार सवार नामजद आरोपियों ने बाइक हटाने को कहा. वह बाइक हटाने ही वाले थे, इसी बीच दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया.
"कार से उतर टाॅफी नाम का शख्स आया और कहा तुम हमको नहीं पहचानता है. गाड़ी यहां से हटाओ. इसके बाद पिस्टल के बट से सिर पर हमला कर दिया. फिर मुझे जान मारने की नीयत से पीटने लगा."- प्रदीप मिश्रा, पीड़ित
बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग : फिलहाल जख्मी व्यक्ति का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में कराया गया है. जख्मी ने नगर थाने की पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गिरी ने कहा कि पीड़ित प्रदीप मिश्रा पार्टी के नगर प्रवक्ता है. इनको बुरी तरह से मारा गया है. खुलेआम शहर के सबसे व्यस्त चौराहे पर इनको पीटा गया है. सभी के सामने इनको पहचानकर इन पर हमला किया गया. प्रशासन इस पर अविलंब कार्रवाई करे.
"बाइक हटाने के को लेकर विवाद हुआ है. पीड़ित दूध खरीदने के लिए बाइक सड़क पर खड़ा किया था. तभी कार सवार कुछ लोग आए और बाइक हटाने की बात कहते हुए दबंगई करने लगे. इसी बीच एक ने पिस्तौल के बट से हमला कर दिया. उसके पीड़ित ने पकड़ भी लिया था, लेकिन दूसरे लोगों ने उसे छुड़ाकर भगा दिया. चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है."- मनोज कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष