गोपालगंज: बिहार में शराबबंदी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस एक बार फिर से एक्टिव हो गई है. ताजा मामला गोपालगंज से सामने आ रहा है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने नोडल रेड के तहत विभिन्न थाना क्षेत्र में छापामारी की गई. जहां पुलिस ने छापेमारी कर कुल 61 अभियुक्तों को दबोचा. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों से टीम ने पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाई करते हुए मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़े- Purnea News: पूर्णिया में पुलिस के हत्थे चढ़े 10 पियक्कड़, शराबियों में हड़कंप
तस्करों के मन से कम हो रहा कानून का डर: दरअसल, राज्य में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब तस्करों और शराब के सेवन करने वालों में कमी नहीं आ रही है. आए दिन उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों और शराबियों पर नकेल कस रही है. लेकिन शराबबंदी कानून का डर अब शराब तस्करों में ना के बराबर रह गया है. ऐसे में गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने नोडल रेड के तहत कुल 61 लोगों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है, जिसमे शराब के सेवन करने वाले 51 और बेचने के आरोप में 10 कुल 61 आरोपी शामिल हैं.
"नोडल रेड के तहत कुल 61 लोगों को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अभी जिले में लगातार ये कार्रवाई की जाएगी." - राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक.
पूर्णिया में 10 शराबी गिरफ्तार : बता दें कि पिछले महीने ही पूर्णिया में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई थी. जहां उत्पाद विभाग ने देसी और विदेशी शराब बेचते एवं पीने वाले 10 व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया. पुलिस ने यह गिरफ्तारी पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में की है. मद्य निषेध अभियान के तहत पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लगातार विशेष अभियान चलाकर शराब पियक्कड़, देसी शराब चुलाई करने वाले, विदेशी शराब की होम डिलीवरी करने वाले के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.