गोपालगंज: समाहरणालय सभागार में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 16 जनवरी से कोविड-19 का टीकाकरण शुरू किया जाएगा. पहले चरण में जिले के स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके लिए जिले के 8 स्थानों को चयन किया गया है.
स्वास्थ्य कर्मियों के बाद आम लोगों को लगेगा टीका
दरअसल डॉ नवल किशोर चौधरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि अब तक साढे़ नौ हजार स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीका लगाया जाएगा. इसके बाद आम लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होने बताया कि टीकारण आठ स्थानों पर किया जाएगा. जिसमे सदर अस्पताल, बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला मुख्यालय का सुमन हॉस्पिटल, पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, फुलवारियां स्वास्थ्य केंद्र, सिंधवलिया स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा थावे स्थित स्वास्थ्य केंद्र शामिल है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक केन्द्रों पर तीन कमरों का चयन किया गया है.
तीन कमरों में क्रमबद्ध तरीके से होगा वैक्सीनेशन
पहले कमरे में टीकाकरण वाले व्यक्ति की पहचान पत्र का मिलान किया जाएगा. दूसरे कमरे में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. वहीं टीका लगाने के बाद तीसरे कमरे में आधे घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में उन्हें रखा जाएगा. इसके बाद ही घर जाने की अनुमति दी जाएगी. टीका लगने के बाद अगर कोई परेशानी होगी तो सम्बधित व्यक्ति के ईलाज कि सारी व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा.
28 दिन बाद दिया जाएगा दूसरा डोज
वहीं, सभी केंद्रों पर एक दिन पूर्व सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा. इसके बाद टीकाकरण के दिन भी केंद्र को सैनिटाइज किया जाएगा. दो डोज में टिका लगाया जाएगा. पहले डोज देने के बाद 28वें दिन संबंधित व्यक्ति को दूसरा डोज दिया जाएगा. दूसरे डोज के 14 दिन बाद शरीर मे एंटी बॉडी बननी शुरू होगी.