गोपालगंजः जिले में बदमाशों ने जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय के फूफेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला हथुआ थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
प्रतिशोध में हुई घटना
मृतक की पहचान विश्वनाथ तिवारी के पुत्र मुन्ना तिवारी के रूप में हुई है. मृतक के भाई निशिकांत तिवारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह मेरी आखों के सामने ही मेरे भाई को पिस्टल से चार नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति ने दस राउंड फायरिंग करते हुए गोली मार दी. नामजद आरोपियों में नयागांव तुलसिया निवासी मनु तिवारी, प्रमोद यादव और मुन्ना यादव के साथ एक अज्ञात व्यक्ति था. उन्होंने बताया कि मारते समय अपराधियों ने कहा कि यह जेपी यादव का बदला है. यह घटना प्रतिशोध में हुई है.
गिरफ्तारी की मांग
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुन्ना तिवारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि जिले में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को अपराधियों ने एक ही घर के तीन लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी.