ETV Bharat / state

गोपालगंज: मौसेरा भाई ही निकला किडनैपर, 10 लाख की मांगी फिरौती - Accused Aditya Srivastava

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अंश के मौसेरे भाई आरोपी आदित्य श्रीवास्तव को बस स्टैंड के पास धर दबोचा. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

cousin brother kidnapped a child
cousin brother kidnapped a child
author img

By

Published : May 5, 2020, 10:29 PM IST

गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता नगर से अगवा हुए 4 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने बच्चे के अपहरणकर्ता उसके मौसेरे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

मांगी गई दस लाख की फिरौती
दरअसल नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मुहल्ला निवासी पिंकल श्रीवास्तव की पत्नी सीमा देवी, करेंट से झुलसी अपनी बहन को देखने अपने चार वर्षीय बेटे अंश को लेकर शहर के अधिवक्ता नगर गई थी. इसी बीच अंश का मौसेरा भाई उसे लेकर बाहर चला गया. काफी देर बाद जब वो घर नहीं लौटा तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन, कुछ ही देर बाद अंश की मां के मोबाइल पर पहले ढाई लाख और बाद में दस लाख की फिरौती मांगी गई. साथ ही ऐसा नहीं करने पर अंश की हत्या कर देने की धमकी भी दी गई.

cousin brother kidnapped a child
परिवार के साथ अंश

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अंश के मौसेरे भाई आदित्य श्रीवास्तव को बस स्टैंड के पास धर दबोचा. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद वो बच्चे को छिपाई गई जगह पर लेकर गया. आरोपी ने बच्चे को एक नवनिर्मित मकान के छज्जे पर हाथ पैर बांध कर और उसके मुंह में कपड़ा डाल रखा था. उसने काफी बेरहमी से बच्चे की पिटाई भी की थी, जिसके कारण उसके चेहरे पर कई जगह जख्म के निशान भी पाए गए.

गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता नगर से अगवा हुए 4 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने बच्चे के अपहरणकर्ता उसके मौसेरे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

मांगी गई दस लाख की फिरौती
दरअसल नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मुहल्ला निवासी पिंकल श्रीवास्तव की पत्नी सीमा देवी, करेंट से झुलसी अपनी बहन को देखने अपने चार वर्षीय बेटे अंश को लेकर शहर के अधिवक्ता नगर गई थी. इसी बीच अंश का मौसेरा भाई उसे लेकर बाहर चला गया. काफी देर बाद जब वो घर नहीं लौटा तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन, कुछ ही देर बाद अंश की मां के मोबाइल पर पहले ढाई लाख और बाद में दस लाख की फिरौती मांगी गई. साथ ही ऐसा नहीं करने पर अंश की हत्या कर देने की धमकी भी दी गई.

cousin brother kidnapped a child
परिवार के साथ अंश

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अंश के मौसेरे भाई आदित्य श्रीवास्तव को बस स्टैंड के पास धर दबोचा. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद वो बच्चे को छिपाई गई जगह पर लेकर गया. आरोपी ने बच्चे को एक नवनिर्मित मकान के छज्जे पर हाथ पैर बांध कर और उसके मुंह में कपड़ा डाल रखा था. उसने काफी बेरहमी से बच्चे की पिटाई भी की थी, जिसके कारण उसके चेहरे पर कई जगह जख्म के निशान भी पाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.