गोपालगंज: बैकुंठपुर प्रखण्ड के हसनपुर गांव के पास मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन की तरफ से छरकी बांध का निर्माण जोरों पर है. बांध निर्माण से हसनपुर समेत दर्जनों पंचायत पर हर साल आने वाले बाढ़ और उससे होने वाले जान-माल के नुकसान से निजात मिलने की उम्मीद है.
दरअसल, गोपालगंज जिला बाढ़ प्रभावित जिला माना जाता है. हमेशा बाढ़ ने लोगो को बेघर किया है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने मानसून से पूर्व बांध की मरमती और निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दिया है.
जिले के बैकुंठपुर प्रखण्ड के हसनपुर गांव के पास मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन द्वारा 740 मीटर के दायरे में 40 लाख की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि बांध बन जाने से हर साल आने वाली बाढ़ से उन्हें राहत मिलेगी.