गोपालगंज: जिले के कुचायकोट प्रखंड के सिपाया स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में छात्रावास निर्माण का शुभारंभ किया गया. वर्षों से पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रावास की कमी से जूझ रहे छात्रों को जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने छात्रावास निर्माण का शुभारंभ कर राहत दी है.
दरअसल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो महिला छात्रावास समेत पांच छात्रावास निर्माण करने का रास्ता साफ हो गया है. मौके पर विधायक अमरेंद्र पांडेय ने कहा कि नीतीश सरकार नया और समृद्ध बिहार बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है. अच्छी शिक्षा बिहार सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है.
'डेढ़ साल में तैयार होंगे पांचों छात्रावास'
जदयू विधायक ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि यहां 83 करोड़ रुपये की लागत से पांच छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है. डेढ़ साल में पांचों छात्रावास तैयार हो जाएंगे. इस दौरान मौके पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय सीनेट के सदस्य मुन्ना पटेल, अरविद पटेल, अनिल पांडेय, देवेंद्र पांडे, पप्पू पांडेय समेत तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे.