गोपालगंज: कांग्रेस जिला कार्यालय में सोमवार को कांग्रेस पार्टी की वर्चुअल रैली की शुरूआत पटना के सदाकत आश्रम से की गई. इस दौरान वर्चुअल रैली में पार्टी के जिलाध्यक्ष के आलावे पार्टी के कई नेता शामिल हुए. वहीं, इस वर्चुअल रैली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा कि गई.
कांग्रेस ने विधानसभा वार वर्चुअल रैली का किया शुभारंभ
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही महीने शेष है, ऐसे में विभिन्न पार्टी के नेता डिजिटल माध्यम से अपने कार्यकर्तओं व मतदाताओं के साथ चुनावी जोड़ तोड़ में लगे हुए है. वहीं, कांग्रेस अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है. इसी क्रम में प्रदेश इकाई द्वारा चलाया जा रहे विधानसभा वार वर्चुअल रैली बिहार क्रांति महासम्मेलन में गोपालगंज जिले के 4 प्रखंडो में कार्यकर्ताओं तथा आमजनों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पटना स्थित सदाकत आश्रम मंच से संवाद स्थापित किया है.
कार्यकर्ताओं को बढ़ाया गया उत्साह
बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी तथा राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बिहार का चुनाव पूरे देश में बदलाव लाएगा, उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की जड़ होते हैं, उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा-जदयू की सरकार पूरी तरह से फेल है. वहीं, इस दौरान गोहिल के साथ तमाम अन्य वक्ताओं के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे, साथ ही चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ाया गया.