ETV Bharat / state

RSS की तालिबान से तुलना करने पर मुश्किल में जगदानंद, CJM कोर्ट में परिवाद दायर - सीजीएम कोर्ट

आरएसएस की तुलना तालिबान से करने पर जगदानंद के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख नीलमणि शाही ने यह परिवाद पत्र दायर किया है.

जगदानंद सिंह के खिलाफ FIR दर्ज
जगदानंद सिंह के खिलाफ FIR दर्ज
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 1:57 PM IST

गोपालगंज: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. RSS पर दिए गए बयान को लेकर, गोपालगंज में उनके खिलाफ सीजेएम कोर्ट (CJM court) में आरएसएस के कार्यकर्ता नीलमणि शाही ने FIR दायर किया है. जिसमें उन्होंने मानसिक रूप से परेशान होने का और राजद नेता पर गलत बयान बाजी करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- सिलेबस से जेपी और लोहिया को आउट करने से जगदानंद सिंह नाराज, कहा- तालिबान की तरह काम कर रहा है RSS
दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पिछले दिनों मीडिया में एक बयान दिया था. जिसमें, आरएसएस की तुलना तालिबान से की थी. जिसके खिलाफ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख नीलमणि शाही ने बताया कि उन्होंने टीवी चैनल में देखा था कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के द्वारा आरएसएस की तुलना तालिबान से की गई थी.

जो एक गिरी हुई मानसिकता का परिचायक है. 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत की राष्ट्रवादी संगठन है. जो, देश हित में काम करती है. लेकिन राजद के कद्दावर नेता व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरएसएस के खिलाफ गलत टिप्पणी की. उस बयान के सुनने के बाद वे सदमे में है. इसको लेकर उन्होंने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है.' : नीलमणि शाही, जिला सेवा प्रमुख, आरएसएस

ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- RJD के शासनकाल में बिहार में थी 'तालिबानी हुकूमत'
उन्होने कहा कि सीजेएम ने मामले की सुनवाई की और केस को एक्सेप्ट कर लिया है. अब इस केस की सुनवाई अगले तिथि को होगी. आपको बताएं कि छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय (Jaiprakash University of Chapra) में राजनीति शास्त्र के पीजी सिलेबस से लोकनायक जयप्रकाश नारायण को हटाने पर जगदानंद सिंह ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी भारत में तालिबान की तरह ही काम कर रहा है. सिलेबस से जेपी और लोहिया के विचारों को हटाना इसी का उदाहरण है.

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था, 'अफगानिस्तान में तालिबान को हम जिस रूप में जानते हैं, उसी रूप और व्यवहार की तरह भारत में कोई संगठन काम कर रहा है तो हम उसे भी तालिबानी ही कहेंगे.'

ये भी पढ़ें- जावेद अख्तर ने तालिबान से की RSS की तुलना, BJP युवा मोर्चा ने दिया घर पर धरना

वहीं, गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मीडिया से बातचीत में जगदानंद सिंह के तालिबान वाले बयान को सही बताया. उन्होंने कहा, 'जहां बीजेपी की सरकार है, वहां समझिये कि सरकारी तालिबानी चल रही है और जहां नहीं है, वहां संघीय तालिबानी चल रही है.'

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में समावेशी प्रशासन के लिए तालिबान की मदद करेगा पाकिस्तान : बाजवा

ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह का नीतीश को जवाब- जमीन ना आसमान से टपकती है और ना नालंदा से आती है

गोपालगंज: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. RSS पर दिए गए बयान को लेकर, गोपालगंज में उनके खिलाफ सीजेएम कोर्ट (CJM court) में आरएसएस के कार्यकर्ता नीलमणि शाही ने FIR दायर किया है. जिसमें उन्होंने मानसिक रूप से परेशान होने का और राजद नेता पर गलत बयान बाजी करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- सिलेबस से जेपी और लोहिया को आउट करने से जगदानंद सिंह नाराज, कहा- तालिबान की तरह काम कर रहा है RSS
दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पिछले दिनों मीडिया में एक बयान दिया था. जिसमें, आरएसएस की तुलना तालिबान से की थी. जिसके खिलाफ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख नीलमणि शाही ने बताया कि उन्होंने टीवी चैनल में देखा था कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के द्वारा आरएसएस की तुलना तालिबान से की गई थी.

जो एक गिरी हुई मानसिकता का परिचायक है. 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत की राष्ट्रवादी संगठन है. जो, देश हित में काम करती है. लेकिन राजद के कद्दावर नेता व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरएसएस के खिलाफ गलत टिप्पणी की. उस बयान के सुनने के बाद वे सदमे में है. इसको लेकर उन्होंने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है.' : नीलमणि शाही, जिला सेवा प्रमुख, आरएसएस

ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- RJD के शासनकाल में बिहार में थी 'तालिबानी हुकूमत'
उन्होने कहा कि सीजेएम ने मामले की सुनवाई की और केस को एक्सेप्ट कर लिया है. अब इस केस की सुनवाई अगले तिथि को होगी. आपको बताएं कि छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय (Jaiprakash University of Chapra) में राजनीति शास्त्र के पीजी सिलेबस से लोकनायक जयप्रकाश नारायण को हटाने पर जगदानंद सिंह ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी भारत में तालिबान की तरह ही काम कर रहा है. सिलेबस से जेपी और लोहिया के विचारों को हटाना इसी का उदाहरण है.

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था, 'अफगानिस्तान में तालिबान को हम जिस रूप में जानते हैं, उसी रूप और व्यवहार की तरह भारत में कोई संगठन काम कर रहा है तो हम उसे भी तालिबानी ही कहेंगे.'

ये भी पढ़ें- जावेद अख्तर ने तालिबान से की RSS की तुलना, BJP युवा मोर्चा ने दिया घर पर धरना

वहीं, गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मीडिया से बातचीत में जगदानंद सिंह के तालिबान वाले बयान को सही बताया. उन्होंने कहा, 'जहां बीजेपी की सरकार है, वहां समझिये कि सरकारी तालिबानी चल रही है और जहां नहीं है, वहां संघीय तालिबानी चल रही है.'

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में समावेशी प्रशासन के लिए तालिबान की मदद करेगा पाकिस्तान : बाजवा

ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह का नीतीश को जवाब- जमीन ना आसमान से टपकती है और ना नालंदा से आती है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.