ETV Bharat / state

कांप रहा बिहार, मकर संक्रांति के बाद ठंड रिटर्न्स - ईटीवी न्यूज

पछुआ हवाओं के कारण बिहार में ठंड फिर से बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में पटना के तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. पटना में 7.5 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल रही है. यहा हाल बिहार के अन्य जिलों की है. कई स्थानों पर ओलावृष्टि की बात भी सामने आई है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 11:12 AM IST

Updated : Jan 17, 2022, 11:18 AM IST

पटना/गोपालगंज: पिछले साल की तरह इस साल भी मकर संक्रांति के बाद बिहार में मौसम ने पलटी मारी है. राजधानी पटना में सोमवार को भी लोगों को सूर्यदेव का दर्शन नहीं हुआ. लगभग पूरे बिहार का यही हाल रहा. रविवार को ही बिहार के पश्चिमी हिस्से, दक्षिणी और मध्य इलाकों में कनकनी के साथ मौसम का मिजाज बदल गया था. राज्य के 32 जिलों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क (Cold increased in Bihar) गया. मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय के इलाकों में हुई बर्फबारी और उत्तर-पछुआ हवाओं से बार फिर बिहार में ठंड बढ़ गयी है. अभी रात में पारा और गिरने की संभावना जतायी गयी है.

ये भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर गोपालगंज में दो मॉल सील

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की अधिकारी कामिनी कुमारी के अनुसार राज्य में गोपालगंज में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिहार में सतह से 1.5 किलोमीटर तक पछुआ हवाओं का प्रवाह बना हुआ है. इस वजह से अगले दो से तीन दिनों राज्य में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले दो-तीन दिनों तक सुबह में कोहरा या धुंध (Bihar dense fog and cold winds) छाया रह सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि 19 जनवरी तक बिहार में बारिश की कोई संभावना नहीं है. रात के तापमान में दो-तीन डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान है. जाहिर है कि ऐसे में लोगों को दिन के मुकाबले रात में ठंड अधिक सताएगी.

बिहार में ठंड रिटर्न्स

इधर, पछुआ हवा चलने से गोपालगंज शीतलहर की चपेट में हैं. यहां की सुबह घने कोहरे के साथ हुई. सर्द हवाओं ने लोगों की कनकनी बढ़ा दी है. कड़ाके की ठंड और पछुआ हवा की वजह से अलाव की आग भी ठंड पड़ गई है. दिल्ली-गुवाहाटी एनएच-27 पर भी कोहरे की सफेद चादर छायी है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से नेशनल हाइवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है. वहीं, एक्सप्रेस और पैसेंजर समेत कई ट्रेनें विलंब से चल रही है. थावे-छपरा और थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर ट्रेनों के विलंब से चलने की वजह से यात्री भी परेशान है.

ठंड से परेशान लोग बचाव के पूरे इंतजाम के साथ घर से बाहर निकल रहे हैं. कुछ जगहों पर ठंड से ठिठुरते लोगों ने अलाव का सहारा लिया. वहीं सदर अस्पताल में मरीजों के लिए अलाव का इंतजाम नहीं होने से परेशानी बढ़ गई है. जलावन की लकड़ी चुनकर मरीजों को आग जलाकर ठंड से बचाव का इंतजाम करना पड़ रहा है. गोपालगंज की तकरीबन सभी सड़कों पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा है. धुंध घनी होने से दृश्यता कम रहा.

ये भी पढ़ें: 'जहरीली शराब से मौत' पर JDU का पलटवार- 'ज्ञानवर्धन कर लीजिए जायसवाल जी! गोपालगंज के आरोपियों को दी जा चुकी है फांसी की सजा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना/गोपालगंज: पिछले साल की तरह इस साल भी मकर संक्रांति के बाद बिहार में मौसम ने पलटी मारी है. राजधानी पटना में सोमवार को भी लोगों को सूर्यदेव का दर्शन नहीं हुआ. लगभग पूरे बिहार का यही हाल रहा. रविवार को ही बिहार के पश्चिमी हिस्से, दक्षिणी और मध्य इलाकों में कनकनी के साथ मौसम का मिजाज बदल गया था. राज्य के 32 जिलों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क (Cold increased in Bihar) गया. मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय के इलाकों में हुई बर्फबारी और उत्तर-पछुआ हवाओं से बार फिर बिहार में ठंड बढ़ गयी है. अभी रात में पारा और गिरने की संभावना जतायी गयी है.

ये भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर गोपालगंज में दो मॉल सील

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की अधिकारी कामिनी कुमारी के अनुसार राज्य में गोपालगंज में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिहार में सतह से 1.5 किलोमीटर तक पछुआ हवाओं का प्रवाह बना हुआ है. इस वजह से अगले दो से तीन दिनों राज्य में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले दो-तीन दिनों तक सुबह में कोहरा या धुंध (Bihar dense fog and cold winds) छाया रह सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि 19 जनवरी तक बिहार में बारिश की कोई संभावना नहीं है. रात के तापमान में दो-तीन डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान है. जाहिर है कि ऐसे में लोगों को दिन के मुकाबले रात में ठंड अधिक सताएगी.

बिहार में ठंड रिटर्न्स

इधर, पछुआ हवा चलने से गोपालगंज शीतलहर की चपेट में हैं. यहां की सुबह घने कोहरे के साथ हुई. सर्द हवाओं ने लोगों की कनकनी बढ़ा दी है. कड़ाके की ठंड और पछुआ हवा की वजह से अलाव की आग भी ठंड पड़ गई है. दिल्ली-गुवाहाटी एनएच-27 पर भी कोहरे की सफेद चादर छायी है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से नेशनल हाइवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है. वहीं, एक्सप्रेस और पैसेंजर समेत कई ट्रेनें विलंब से चल रही है. थावे-छपरा और थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर ट्रेनों के विलंब से चलने की वजह से यात्री भी परेशान है.

ठंड से परेशान लोग बचाव के पूरे इंतजाम के साथ घर से बाहर निकल रहे हैं. कुछ जगहों पर ठंड से ठिठुरते लोगों ने अलाव का सहारा लिया. वहीं सदर अस्पताल में मरीजों के लिए अलाव का इंतजाम नहीं होने से परेशानी बढ़ गई है. जलावन की लकड़ी चुनकर मरीजों को आग जलाकर ठंड से बचाव का इंतजाम करना पड़ रहा है. गोपालगंज की तकरीबन सभी सड़कों पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा है. धुंध घनी होने से दृश्यता कम रहा.

ये भी पढ़ें: 'जहरीली शराब से मौत' पर JDU का पलटवार- 'ज्ञानवर्धन कर लीजिए जायसवाल जी! गोपालगंज के आरोपियों को दी जा चुकी है फांसी की सजा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 17, 2022, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.