ETV Bharat / state

गोपालगंज: CO और BDO ने सारण तटबन्ध और गंडक नदी के जलस्तर का किया निरीक्षण - वाल्मीकि नगर बराज

वाल्मीकि नगर बराज से छोड़े गए साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी के कारण सारण और रिंग बांध टूट गया था. इस कारण कई गांवों में बाढ़ से हालात बिगड़ने लगे थे. हालांकि अब हालात सामान्य हो रहे हैं.

Gandak river in Gopalganj
Gandak river in Gopalganj
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 1:44 PM IST

गोपालगंज: सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने सारण तटबंध और गंडक नदी के जलस्तर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पतहरा स्थित सारण तटबंध पर कैम्प कर रहे कर्मियों से जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों ने कई जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Gandak river in Gopalganj
बाढ़ के हालातों का अधिकारियों ने लिया जायजा

बाढ़ प्रभावित गांवों की स्थिति हो रही सामान्य
दरअसल वाल्मीकि नगर बराज से छोड़े गए साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी के कारण सारण और रिंग बांध टूट गया था. इस कारण सदर प्रखण्ड समेत इलाके के कई गांव बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गए. जान-माल का काफी नुकसान हुआ. चारो ओर हाहाकार मच गया था. लेकिन, हालात अब धीरे धीरे सामान्य हो रहे है. नदी का जलस्तर कम होने लगा है. हालांकि अभी भी सिधवलिया, बैकुंठपुर और बरौली के कई गांवों में बाढ़ का पानी मौजूद है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्षतिग्रस्त बांध की कराई जा रही मरम्मती
सदर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों की स्थिति अब सामान्य होने लगी है. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज शक्तिधर और अंचलाधिकारी विजय कुमार ने सारण तटबंध और गंडक नदी के जलस्तर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले तक बाढ़ ने कई गांवों में तबाही मचाई. अब धीरे-धीरे जलस्तर कम हो रहा है. क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मती कराई जा रही है.

गोपालगंज: सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने सारण तटबंध और गंडक नदी के जलस्तर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पतहरा स्थित सारण तटबंध पर कैम्प कर रहे कर्मियों से जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों ने कई जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Gandak river in Gopalganj
बाढ़ के हालातों का अधिकारियों ने लिया जायजा

बाढ़ प्रभावित गांवों की स्थिति हो रही सामान्य
दरअसल वाल्मीकि नगर बराज से छोड़े गए साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी के कारण सारण और रिंग बांध टूट गया था. इस कारण सदर प्रखण्ड समेत इलाके के कई गांव बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गए. जान-माल का काफी नुकसान हुआ. चारो ओर हाहाकार मच गया था. लेकिन, हालात अब धीरे धीरे सामान्य हो रहे है. नदी का जलस्तर कम होने लगा है. हालांकि अभी भी सिधवलिया, बैकुंठपुर और बरौली के कई गांवों में बाढ़ का पानी मौजूद है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्षतिग्रस्त बांध की कराई जा रही मरम्मती
सदर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों की स्थिति अब सामान्य होने लगी है. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज शक्तिधर और अंचलाधिकारी विजय कुमार ने सारण तटबंध और गंडक नदी के जलस्तर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले तक बाढ़ ने कई गांवों में तबाही मचाई. अब धीरे-धीरे जलस्तर कम हो रहा है. क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मती कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.