ETV Bharat / state

गोपालगंज: बंगार घाट महासेतु का रिमोट के जरिए CM नीतीश करेंगे उद्घाटन - cm nitish kumar

बुधवार को सीएम नीतीश कुमार राजधानी पटना से रिमोट के जरिए बंगरा घाट महासेतु का उद्घाटन करेंगे. ये महासेतु 509 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इसके अलावा सीएम करोड़ों की लागत से बने अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

CM Nitish will inaugurate Bangar Ghat Mahasetu via remote
CM Nitish will inaugurate Bangar Ghat Mahasetu via remote
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 10:05 AM IST

गोपालगंज: सीएम नीतीश बुधवार को बंगरा घाट महासेतु का उद्घाटन करेंगे. वो राजधानी पटना से रिमोट के जरिए इस महासेतु का उद्घाटन करेंगे. ये महासेतु 509 करोड़ रुपये की लागत से बना है. यह पुल के जरिए छपरा और मुजफ्फरपुर के साथ चंपारण को जोड़ेगा. इससे चार जिलों के दियारा इलाके में समृद्धि आने की संभावना जताई जा रही है.

बता दें कि इस महासेतु की लंबाई 1506 मीटर है. वहीं, इस पुल की चौड़ाई 15 मीटर है. इस पुल को बनाने में 6 साल 4 महीने लगे हैं. पुल के चालू होने से 6 जिलों के लाखों की आबादी को आवागमन में आसानी होगी.

कई अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन
बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक होने के कारण मुख्यमंत्री कई जन कल्याणकारी कार्य योजना का शुभारंभ और उद्घाटन कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार बुधवार को पथ निर्माण विभाग की ओर से बनाए गए 1215.61 करोड़ रुपये की लागत से 524.24 किलोमीटर की 70 सड़कों का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 1270.73 करोड़ रुपये की लागत के 600 किलोमीटर से अधिक 88 सड़कों का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री 508.98 करोड़ रुपये की लागत से गंडक नदी के बंगरा घाट पर उच्च स्तरीय पुल और 390.65 करोड़ रुपये के कुल 46 योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे और पुल निर्माण निगम के 105.5 करोड़ के 9 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

5024 करोड़ की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास
इसके साथ ही मुख्यमंत्री बिहार स्टेट सड़क डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के 1402 करोड़ रुपये की लागत से 68.50 किलोमीटर बिहटा सरमेरा पथ के डुमरी सरमेरा खंड के निर्माण कार्य और बाघी बरबीघा पथ के 1 भाग का उद्घाटन करेंगे. 131 करोड़ रुपये की लागत से गंगा पथ और पीएमसीएच संपर्क पथ का मुख्यमंत्री शिलान्यास भी करेंगे. कुल मिलाकर 5024 करोड़ की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास आज मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे.

गोपालगंज: सीएम नीतीश बुधवार को बंगरा घाट महासेतु का उद्घाटन करेंगे. वो राजधानी पटना से रिमोट के जरिए इस महासेतु का उद्घाटन करेंगे. ये महासेतु 509 करोड़ रुपये की लागत से बना है. यह पुल के जरिए छपरा और मुजफ्फरपुर के साथ चंपारण को जोड़ेगा. इससे चार जिलों के दियारा इलाके में समृद्धि आने की संभावना जताई जा रही है.

बता दें कि इस महासेतु की लंबाई 1506 मीटर है. वहीं, इस पुल की चौड़ाई 15 मीटर है. इस पुल को बनाने में 6 साल 4 महीने लगे हैं. पुल के चालू होने से 6 जिलों के लाखों की आबादी को आवागमन में आसानी होगी.

कई अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन
बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक होने के कारण मुख्यमंत्री कई जन कल्याणकारी कार्य योजना का शुभारंभ और उद्घाटन कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार बुधवार को पथ निर्माण विभाग की ओर से बनाए गए 1215.61 करोड़ रुपये की लागत से 524.24 किलोमीटर की 70 सड़कों का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 1270.73 करोड़ रुपये की लागत के 600 किलोमीटर से अधिक 88 सड़कों का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री 508.98 करोड़ रुपये की लागत से गंडक नदी के बंगरा घाट पर उच्च स्तरीय पुल और 390.65 करोड़ रुपये के कुल 46 योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे और पुल निर्माण निगम के 105.5 करोड़ के 9 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

5024 करोड़ की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास
इसके साथ ही मुख्यमंत्री बिहार स्टेट सड़क डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के 1402 करोड़ रुपये की लागत से 68.50 किलोमीटर बिहटा सरमेरा पथ के डुमरी सरमेरा खंड के निर्माण कार्य और बाघी बरबीघा पथ के 1 भाग का उद्घाटन करेंगे. 131 करोड़ रुपये की लागत से गंगा पथ और पीएमसीएच संपर्क पथ का मुख्यमंत्री शिलान्यास भी करेंगे. कुल मिलाकर 5024 करोड़ की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास आज मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.