ETV Bharat / state

CM नीतीश के वर्चुअल रैली को सुनने के लिए गोपालगंज में लगी भीड़ - CM addressed the virtual rally

कोरोना काल में शुरू होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में वर्चुअल रैली कर नेता अपने मतदाताओं के पास पहुंचने लगे हैं, ताकि अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच रख सकें. इसी के तहत आज सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी अपनी पहली वर्चुअल रैली को संबोधित किया है.

Gopalganj
पहली वर्चुअल रैली को सीएम ने किया संबोधित
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 7:37 PM IST

गोपालगंज: जदयू की पहली वर्चुअल रैली में सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी हुंकार भरी है. इस दौरान गोपालगंज जिले के विभिन्न पंचायतों के बूथ स्तर तक वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग बढ़ चढ़कर शामिल हुए.

वर्चुअल रैली को सीएम ने किया संबोधित

दरअसल, कोरोना काल में शुरू होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में वर्चुअल रैली कर नेता अपने मतदाताओं के पास पहुंचने लगे हैं, ताकि अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच रख सकें. बता दें, इस कोरोना काल में राजनैतिक पार्टियां डिजिटल माध्यम का भरपूर उपयोग कर रही है. इसी के तहत आज सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी पहली वर्चुअल रैली को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जदयू ने पहली बार जदयू लाइव डॉट कॉम की शुरुआत की है.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर सीएम ने दी जानकारी

वहीं, इस दौरान कोरोना संकट को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कई लोग बिना किसी सूचना के हमारी आलोचना करते रहते है, लेकिन मार्च महीने में सरकार ने कोविड-19 के लिए परीक्षण क्षमता बढ़ाने का फैसला किया था और आज हर दिन 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों का परीक्षण किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 को लेकर पर्याप्त से अधिक व्यवस्थाएं है.

15 साल बनाम 15 के मुद्दे पर लड़ा जायेगा चुनाव

वर्चुअल रैली के दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष व बरौली विधानसभा के संभावित प्रत्यासी प्रमोद पटेल ने कहा कि इस बार के चुनाव में एनडीए जिले कि 6 विधानसभा सीट पर जीत हासिल की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में 15 साल बनाम 15 के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाया जायेगा.

गोपालगंज: जदयू की पहली वर्चुअल रैली में सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी हुंकार भरी है. इस दौरान गोपालगंज जिले के विभिन्न पंचायतों के बूथ स्तर तक वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग बढ़ चढ़कर शामिल हुए.

वर्चुअल रैली को सीएम ने किया संबोधित

दरअसल, कोरोना काल में शुरू होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में वर्चुअल रैली कर नेता अपने मतदाताओं के पास पहुंचने लगे हैं, ताकि अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच रख सकें. बता दें, इस कोरोना काल में राजनैतिक पार्टियां डिजिटल माध्यम का भरपूर उपयोग कर रही है. इसी के तहत आज सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी पहली वर्चुअल रैली को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जदयू ने पहली बार जदयू लाइव डॉट कॉम की शुरुआत की है.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर सीएम ने दी जानकारी

वहीं, इस दौरान कोरोना संकट को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कई लोग बिना किसी सूचना के हमारी आलोचना करते रहते है, लेकिन मार्च महीने में सरकार ने कोविड-19 के लिए परीक्षण क्षमता बढ़ाने का फैसला किया था और आज हर दिन 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों का परीक्षण किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 को लेकर पर्याप्त से अधिक व्यवस्थाएं है.

15 साल बनाम 15 के मुद्दे पर लड़ा जायेगा चुनाव

वर्चुअल रैली के दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष व बरौली विधानसभा के संभावित प्रत्यासी प्रमोद पटेल ने कहा कि इस बार के चुनाव में एनडीए जिले कि 6 विधानसभा सीट पर जीत हासिल की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में 15 साल बनाम 15 के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.