गोपालगंजः चीन में फैले कोरोना वायरस का डर अब गोपालगंज के लोगों को भी सताने लगा है. इसको लेकर जिले में अलर्ट भी जारी है. इसके साथ ही चीनी पर्यटकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. यहां एक सबसे बड़े होटल रॉलसन के बाहर ये सूचना लागाई गई है, कि 'चाइनीज टूरिस्ट नॉट अलाउड सॉरी, सॉरी, सॉरी'
इस होटल में अक्सर ठहरते हैं टूरिस्ट
दरअसल चीन के पर्यटक अक्सर बोध गया जाने के क्रम में कुशीनगर भी आते रहते हैं. जो गोपालगंज के रास्ते कुशीनगर जाते हैं. इस दौरान उनका ठहराव इस होटल में अक्सर होता रहता है. कोरोना वायरस को लेकर गोपालगंज के इस होटल ने चीन के लोगों को रूम देने से मना कर दिया है. इसके लिए बाजाबता होटल के बाहर नोटिस लगाया गया है.
'अहतियात के तौर पर लिया गया फैसला'
होटल के सीनियर मैनेजर प्रिंस परासर का कहना है कि उनका होटल nh 28 के ठीक बगल में अरार मोड़ के पास है. जहां चीनी टूरिस्ट अक्सर आते रहते हैं, इसी लिए हमने अहतियात के तौर पर चीनी पर्यटकों को रूम ना देने का फैसला लिया है.
![gopalganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gpj-01-caoronvirus-pkg-7202656_08022020131230_0802f_1581147750_567.jpg)
ये भी पढ़ेंः गया में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, 10 जनवरी को चीन से लौटा था युवक
यहां हुई थी गौतम बुद्ध की मृत्यु
बता दें कि कुशीनगर गोपालगंज का सीमावर्ती जिला है. यहां प्रसिद्व बौद्ध तीर्थ स्थल है. जहां गौतम बुद्ध की मृत्यु और अंतिम संस्कार हुआ था. इसलिए यहां चीन के ज्यादातर पर्यटक आते हैं.