गोपालगंज: बरौली-प्रखण्ड के देवापुर भैसही स्थित ध्वस्त पुरानी छरकी बांध का मरम्मती कार्य जोर-शोर से चल रहा है. इस बांध का मरम्मती कार्य 14 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. वहीं, मरम्मती कार्य करने वाले संवेदकों का कहना है कि बांध की मजबूती 110 फीसदी हो गई है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: 6 करोड़ की लागत से छरकी बांध को किया जा रहा मजबूत, लोगों ने ली राहत की सांस
बता दें कि छरकी बांध की मरम्मती का कार्य 300 मीटर के दायरे में जारी है. इसे 15 मई तक हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पिछले सप्ताह खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बांध की मरम्मती कार्यों की समीक्षा करने के लिए गोपालगंज के देवापुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए थे.
15 मई तक कार्य पूरा
बांध मरम्मती का कार्य करवा रहे योजना के संवेदक हेमन्त कुमार सिंह और विनोद सिंह ने बताया कि कार्य में गुणवत्ता का बखूबी ख्याल रखा जा रहा है. अच्छी मिट्टी से बांध का निर्माण कराया जा रहा है. बांध की मरम्मती का कार्य 15 मई तक पूरा कर लिया जाएगा.
बाढ़ के कारण मचा था कोहराम
दरअसल, पिछले साल 23 जुलाई की रात आई बाढ़ के कारण काफी कोहराम मचा था. यहां बरौली के देवापुर में बांध टूटने से जिले के करीब ढाई लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे. वहीं, प्रशासन से लेकर सरकार तक को विपक्ष ने घेरा था. इसके बाद बांध का जोर-शोर से मरम्मती का कार्य जारी है.