ETV Bharat / state

गोपालगंजः BJP कार्यकर्ता के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कैंडल मार्च - गोपालगंज में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

जिले में पिछले दिनों हुई बीजेपी कार्यकर्ता सत्यजीत की हत्या के दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. जो कि हजियापुर गांव से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए थाना चौक तक पहुंचा.

Gopalganj
Gopalganj
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 8:54 AM IST

गोपालगंजः बीजेपी कार्यकर्ता कैथोलिया निवासी छोटू कुमार उर्फ सत्यजीत की हत्या में शामिल हत्यारे की गिरफ्तारी और उन्हें फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. शुक्रवार की शाम हजियापुर गांव से निकाला गया यह मार्च शहर के विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए थाना चौक पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया. जहां सत्यजीत को श्रद्धांजलि दी गई. इसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल थे.

'धैर्य का परीक्षा ना ले प्रशासन'
मार्च में शामिल बीजेपी नेता और पूर्व सांसद जनक राम ने कहा कि इस हत्याकांड में अंबेडकर चौक पर सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों का हाथ है. इस प्रदर्शन में आपराधिक प्रवृति के लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस हत्यारे को चिन्हित कर जेल भेजे, हमारे धैर्य का परीक्षा ना ले.

पेश है रिपोर्ट

बदमाशों ने चाकू से गोदकर की थी हत्या
बता दें कि बुधवार को सदर अस्पताल के मुख्य गेट के पास छोटू कुमार उर्फ सत्यजीत की हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने चाकू से गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है लेकिन हत्याकांड में शामिल अन्य बदमाश अब भी फरार चल रहे हैं.

गोपालगंजः बीजेपी कार्यकर्ता कैथोलिया निवासी छोटू कुमार उर्फ सत्यजीत की हत्या में शामिल हत्यारे की गिरफ्तारी और उन्हें फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. शुक्रवार की शाम हजियापुर गांव से निकाला गया यह मार्च शहर के विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए थाना चौक पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया. जहां सत्यजीत को श्रद्धांजलि दी गई. इसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल थे.

'धैर्य का परीक्षा ना ले प्रशासन'
मार्च में शामिल बीजेपी नेता और पूर्व सांसद जनक राम ने कहा कि इस हत्याकांड में अंबेडकर चौक पर सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों का हाथ है. इस प्रदर्शन में आपराधिक प्रवृति के लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस हत्यारे को चिन्हित कर जेल भेजे, हमारे धैर्य का परीक्षा ना ले.

पेश है रिपोर्ट

बदमाशों ने चाकू से गोदकर की थी हत्या
बता दें कि बुधवार को सदर अस्पताल के मुख्य गेट के पास छोटू कुमार उर्फ सत्यजीत की हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने चाकू से गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है लेकिन हत्याकांड में शामिल अन्य बदमाश अब भी फरार चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.