ETV Bharat / state

गोपालगंजः रंगदारी और गोलीबारी के खिलाफ व्यवसायियों ने किया मुशहरी बाजार बन्द - ईटीवी भारत

गोपालगंज में मुशहरी बाजार के व्यवसायियों ने रंगदारी और गोलीबारी के आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होने पर नराजगी जताई. व्यवसायियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे लोग सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे.

v
v
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 8:22 PM IST

गोपालगंजः विजयपुर प्रखंड (Vijaypur Block) के मुशहरी बाजार (Musahari Market) में व्यवसायियों ने रंगदारी और गोलीबारी के खिलाफ एक दिवसीय बाजार बन्द का एलान किया था. जिसके बाद मुशहरी बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं. व्यवसायियों की मांग थी कि किराना दुकानदार पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने एक भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की है.अपराधियों द्वारा लगातार फोन कर पैसे की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सिवान में बरामद हुआ गोपालगंज में डूबे युवक का शव, 4 दोस्त दाहा नदी में गए थे नहाने

जिले के विजयपुर प्रखंड के प्रमुख बाजार मुशहरी में अपराधियों ने लखन साह नामक एक किराना व्यवसायी की दुकान पर फायरिंग कर दी थी. जिसके दो दिन बाद ही अपराधियों ने चालीस लाख रुपये की मांग की गई थी. पीड़ित किराना व्यवसायी ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. जिसके बाद प्रशासन द्वारा दो सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए. लेकिन अपराधियों द्वारा लगातार फोन कर धमकी का सिलसिला जारी है.

अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज व्यवसायियों ने प्रशासन के खिलाफ नराज होकर आज एक दिन का सामूहिक बाजार बन्द कर दिया. साथ ही प्रशासन को चेतावनी भी दी कि अगर दो दिन में गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे लोग सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंजः पड़ोसी ने युवक को जबरन जहर पिलाया, हालत नाजुक

वहीं, पीड़ित राम लखन साह ने बताया कि उनसे चालीस लाख की मांग की जा रही है. लगातार धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कभी भी उनकी हत्या हो सकती है. उन्होंने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.