गोपालगंज: जिले के भोरे थाना अंतर्गत लखराव झरहि नदी में यात्रियों से भरी बस पलट गई. इस घटना में बस सवार दर्जनों लोग घायल हो गये. सभी को इलाज के लिये भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
घटना सुबह 6 बजे की है. बताया जा रहा है कि अतुल बिहार नाम की बस कटेया से पटना जा रही थी. जैसे ही वो झरहि नदी पुल के पास पहुंची सामने एक तेज रफ्तार में ट्रक आ रहा था. ट्रक से बचने के दौरान बस अनियंत्रित हो गई और नदी के किनारे पलट गई.
ये भी पढ़ें- वायु प्रदूषण कम करने की दिशा में पहल, सीएनजी में तब्दील होंगी सिटी बसें
किसी जान माल के क्षति होने की खबर नहीं
यात्रियों में चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे. बस में फंसे लोगों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलने पर कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. हालांकि इस घटना में किसी जान माल के क्षति होने की खबर नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.