गोपालगंज: जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बदरजीमी बाजार के लगड़ा मोड़ के पास एक डॉक्टर के घर पर रविवार देर रात बाइक सवार अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई, साथ ही एक पर्चा फेंककर रंगदारी देने की भी मांग की गई. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना के बाद से डॉक्टर का पूरा परिवार डरा हुआ है.
दरअसल, जिले में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है, आये दिन बदमाश अपराध की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला उचकागांव थाना क्षेत्र का है, जहां बदरजीमी बाजार के लगड़ा मोड़ निवासी डॉ एके शर्मा के घर जिसमें वे क्लिनिक भी चलाते हैं, उनपर बीती रात करीब 10:30 बजे बाइक पर सवार 2 लोगों ने पहले तो मुख्य गेट के अंदर एक पर्चा फेंका और ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग करते हुए निकल गए. अपराधियों द्वारा की गई पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पढ़े- सुशांत सिंह केस : रिया अपने पिता और भाई के साथ पहुंची ईडी दफ्तर, लगातार हो रही पूछताछ
वहीं, अपराधियों द्वारा फेंके गए पर्चे में लिखा था कि 'पैसे नहीं दिए तो पूरे परिवार को मार देंगे'. गोलीबारी की सूचना पाकर उचकागांव थाने की पुलिस क्लिनिक पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है. वहीं, डॉ ए के शर्मा की क्लिनिक पर हुई गोलीबारी से स्थानीय लोगों में भय और गुस्सा है. वहीं, घटना के बाद से पीड़ित डॉक्टर व परिजन दहशत में हैं. फिलहाल डॉ ए के शर्मा गोपालगंज से बाहर है.