गोपालगंज: जिला समाहरणालय से बाइक सवार जवानों को शहर में 24 घंटे पेट्रोलिंग करने के लिए रवाना किया गया. नगर थाना के पुलिस जवान अब जीप के साथ बाइक से सायरन बजाते हुए 24 घंटे पेट्रोलिंग करेंगे.
यह भी पढ़ें- चोरी की लैपटॉप, मोबाइल और स्मैक के साथ तीन चोर गिरफ्तार
शहर में बढ़ते आपराधिक वारदात को कम करने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने छह बाइक पर सवार 12 जवानों को पेट्रोलिंग के लिए रवाना किया. प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के निर्देश पर शहर में चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान में पुलिस जीप के साथ बाइक सवार जवान अब दिन-रात पेट्रोलिंग करेंगे.
"जीप से पेट्रोलिंग करने के कारण गश्ती दल गली-मोहल्लों में नहीं जा पाती थी. मुख्य सड़कों तक ही गश्त हो पाती थी. अब बाइक सवार जवान शहर के गली-मोहल्लों में भी 24 घंटे पेट्रोलिंग करेंगे."- प्रशांत कुमार, नगर इंस्पेक्टर