गोपालगंज: कुचायकोट प्रखंड के राजापुर बाजार स्थित निजी विद्यालय में नाई समाज की एक सभा आयोजित की गई. सभा के दौरान नाई समाज के लोगों को राजनीतिक, आर्थिक और शैक्षणिक आजादी दिलाने को लेकर रणनीति तैयार की गई. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंड के नाई समाज के लोग मौजूद रहे.
चुनाव से पहले नाई समाज एकजुट
दअरसल, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले विभिन्न समाज के लोगों की भागीदारी के लिए अपने जातियों को एक जुट करने में लग गए हैं. वहीं नाई समाज के लोगों ने भी नाई समाज के उत्थान और राजनैतिक, आर्थिक और शैक्षणिक आजादी को लेकर रणनीति तैयार की. सभा का नेतृत्व नाई समाज के जोगिंदर ठाकुर और संचालन अवधेश ठाकुर ने किया. जिसमें मुख्य अतिथि नाई संघ गोपालगंज के जिला अध्यक्ष परमानंद ठाकुर संदीप ठाकुर ने भाग लिया.
समाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक पर बल
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष परमानंद ठाकुर ने कहा कि नाई समाज को समाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक आजादी दिलाना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. नाई समाज में जब तक राजनैतिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से समाज के लोग मजबूत नहीं होंगे. तब तक समाज का विकास या समाज मुख्यधारा में नहीं आ सकता है. इसलिए समाज के लोगों को चाहिए कि अपनी भागीदारी राजनीति स्तर पर बुलंद करें.
नाई समाज को एकजुट होने का समय
उन्होंने कहा कि आर्थिक आजादी में व्यवसाय के अनेक क्षेत्र हैं. जिसमें अपना झंडा बुलंद किया जा सकता है. उन्होंने समाज के लोगों को सबसे ज्यादा शिक्षित होने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा क्षेत्र है. जिसके माध्यम से समाज के लोग उच्च पदों पर आसीन हो सकते हैं. समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर अपने समाज को विकसित कर सकते हैं. इस दौरान सभा में उपस्थित समाज के लोगों ने अपना विचार प्रकट किया और नाई समाज में एकता कायम करने पर भी बल दिया गया.