गोपालगंज: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) चल रहा है. जदयू के बाहुबली विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय (Amarendra Kumar Pandey ) उर्फ पप्पू पाण्डेय के भतीजे मुकेश पाण्डेय (Mukesh Pandey) ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा भरा. नामांकन करने के लिए मुकेश पांडे हथुआ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरते हुए अनुमण्डलाधिकारी राकेश कुमार के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज ट्रिपल मर्डर कांड में परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, बोले-खीरा-ककड़ी की तरह बिहार में हो रहा मर्डर
दरअसल जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. दूसरे चरण का मतदान विजयीपुर में सम्पन्न हो चुका है. वहीं हथुआ प्रखण्ड में 24 अक्टूबर को होने वाले जिला परिषद व पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन जारी है. वहीं सोमवार को कई पंचायत के विभिन्न पदों के प्रत्यासी जुलुस लेकर नामांकन करने पहुंचे.
इस दौरान क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, जेल से नामांकन करने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही. मुकेश पाण्डेय की एक झलक देखने व सेल्फी लेने वाले युवाओ का हुजूम उमड़ पड़ा.
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों? गोपालगंज गोलीकांड का आरोपी JDU विधायक है 'मिस्टर क्लीन'
नामांकन के बाद मुकेश पाण्डेय पुन चनावे जेल के लिए रवाना हो गए. वहीं मुकेश पाण्डेय के चाचा व जदयू के बाहुबली विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पाण्डेय अपने भतीजे की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वसत हैं.
"क्षेत्र की जनता ने अपना आशीर्वाद दे दिया है और इस बार भी भारी मतों से मुकेश पाण्डेय विजयी होंगे. क्षेत्र में मैंने और मुकेश पाण्डेय ने काफी विकास किया है और आगे भी करेंगे. जो कुछ कार्य अधूरे रह गए है उन्हें पूरा किया जाएगा."- अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पाण्डेय, विधायक
यह भी पढ़ें- विधायक के रिश्तेदार की हत्या के विरोध में बवाल, भाई का आरोप- ट्रिपल मर्डर का लिया गया प्रतिशोध
दरअसल जिले के रूपन चक गांव में हुए ट्रिपल मर्डर केस के आरोप में मुकेश पाण्डेय जेल में बंद हैं. बता दें कि पिछले साल तीन लोगों की हत्या होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विधायक के भाई सतीश पांडे और भतीजे मुकेश पांडे जो कि गोपालगंज जिला परिषद का अध्यक्ष भी है, को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. गोपालगंज के जेपी यादव के परिवार पर हुए हमले और तीन लोगों की हत्या के मामले में खुद विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडे, सतीश कुमार पांडे और भतीजा मुकेश पांडे नामजद थे.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज ट्रिपल मर्डर के आरोपी JDU विधायक की सफाई- आरोप सिद्ध हुआ तो जेल और फांसी दोनों मंजूर