गोपालगंज: फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी अंतर्गत धूमनगर गांव में विवादित जमीन पर मकान निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. उसे रुकवाने गई पुलिस टीम पर ही गांव के लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में दारोगा प्रमोद कुमार सिंह कांस्टेबल वीरेंद्र तिवारी, व्यास राय और जमरूद्दीन मियां घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने फिर दोहराया 'दवाई भी, कड़ाई भी' का मंत्र, बैठक में CM नीतीश भी हुए शामिल
पुलिसकर्मियों पर हमले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने घायल पुलिस कर्मियों को किसी तरह से बचाया. साथ ही इलाज के लिए रेफरल अस्पताल फुलवरिया में भर्ती करवाया.
सरपंच गिरफ्तार
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने गीदहां पंचायत के सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.
जमीन विवाद में मारपीट
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि धूमनगर गांव निवासी सतन माली और सरपंच हीरालाल माली के बीच जमीन संबंधित विवाद चल रहा है. सरपंच हीरालाल विवादित जमीन पर मकान बनवा रहे हैं. इसको लेकर सतन माली ने कोर्ट में वाद दाखिल किया है. इसी वाद पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने विवादित जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए पुलिस को आदेश दिया. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस टीम निर्माण कार्य रुकवाने के लिए गांव पहुंची जहां यह घटना घटी.