गोपालगंजः जिले के भोरे थाने की पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने उस वक्त हमला कर दिया जब विवाद को सुलझाने गई थी. विवाद सुलझाने के दौरान पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए. वहीं, घायल पुलिसकर्मी के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
घटना भोरे थाना के बंतरिया गांव की है. जहां दो लोगों के बीच पशु चराने को लेकर विवाद हो गया. झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर एक पक्ष की तरफ से हमला कर दिया गया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने हमले के बाद कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सभी घायलों का इलाज भोरे रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
लाठी-डंडे और पत्थर से हमला
बताया जा रहा है कि धुर बंतरिया गांव निवासी दिनेश यादव का विवाद गांव के ही वीरेंद्र यादव से हुआ. जिसके बाद दोनों पक्ष के बीच मारपीट होने लगी. इसकी सूचना भोरे पुलिस को दी गई. जानकारी पाते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसी दौरान एक पक्ष के लोग पुलिस टीम पर लाठी-डंडे और पत्थर से हमला कर दिया. हालात पर काबू पाने के लिए भोरे थाने से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. घायलों में पुलिस के जवान बलराम सिंह और उगम यादव शामिल हैं. जबकि दोनों पक्षों के साथ-साथ कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस पर हुए हमला मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.