ETV Bharat / state

Bihar Politics: अश्विनी चौबे बोले- 'मुख्यमंत्री को बताना चाहिए बिहार में जंगलराज की पुनरावृत्ति क्यों' - Ashwini Kumar Choubey attacked Nitish

केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे बुधवार की देर शाम गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहर के बंजारी रोड स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार को कमजोर व बेसहारा मुख्यमंत्री करार दिया. नवरात्रि की महाअष्टमी की देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए बिहार समेत देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की.

अश्विनी चौबे
अश्विनी चौबे
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 10:48 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 1:00 PM IST

केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे.

गोपालगंजः केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे बुधवार की देर शाम गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहर के बंजारी रोड स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार को कमजोर व बेसहारा मुख्यमंत्री करार दिया. नवरात्रि की महाअष्टमी की देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए बिहार समेत देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की.
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बुधवार को सारण स्नातक व शिक्षक प्रत्याशी महाचंद्र सिंह और धर्मेंद्र सिंह के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'भ्रष्टाचारियों को कोई नहीं बचा रहा', नीतीश कुमार का PM मोदी पर पलटवार

बिहार में अपराध बढ़ाः अश्विनी चौबे ने कहा कि पूरे बिहार में जहां भाजपा प्रत्याशी खड़े हैं उनकी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि फिर से जंगलराज का एहसास बिहार में होने लगा है. मुख्यमंत्री फिर से भ्रष्टाचारी की गोद में बैठ गए हैं. मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए और चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए. उन्हें जनता को बताना चाहिए कि जंगलराज की पुनरवावृति क्यों? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के अंदर लगातार हत्या अपराध बलात्कार नरसंहार लूट डकैती हो रही है.

विकास अवरुद्ध हो गयाः केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र से जो पैसा आता है वह अवरुद्ध हो गया है. यहां कोई विकास नहीं हो रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री कमजोर व बेसहारा हैं. इतना कमजोर मुख्यमंत्री कोई नहीं था. बिहार में एनडीए की सरकार से अलग होने के बाद विकास का कोई कार्य नहीं हो रहा है. नीतीश कुमार का अंत तय है. वह प्रधानमंत्री बनने का हसीन सपना देखने का कार्य कर रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कभी कांग्रेस ने पूरे देश में लोकतंत्र का गला घोंटने का कार्य किया था.

देश का अपमान कियाः अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोकतंत्र और मजबूत हुआ है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं भारत छोड़ो यात्रा निकाले थे जो यह यात्रा विफल हो गयी है. भारत के लोकतंत्र को किसी ने नहीं तोड़ा है, बल्कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने तोड़ा था. लोकतंत्र का गला मोरोड़ने का अगर कोई काम किया है तो कांग्रेस ने किया है. राहुल गांधी को कोर्ट ने माफी मांगने को कहा लेकिन माफी नहीं मांगी. राहुल गांधी देश का अपमान किए हैं और अब न्यायालय का अपमान कर रहे हैं.

"बिहार के मुख्यमंत्री कमजोर व बेसहारा हैं. इतना कमजोर मुख्यमंत्री कोई नहीं था. बिहार में एनडीए की सरकार से अलग होने के बाद विकास का कोई कार्य नहीं हो रहा है. नीतीश कुमार का अंत तय है. वह प्रधानमंत्री बनने का हसीन सपना देखने का कार्य कर रहे हैं"- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे.

गोपालगंजः केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे बुधवार की देर शाम गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहर के बंजारी रोड स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार को कमजोर व बेसहारा मुख्यमंत्री करार दिया. नवरात्रि की महाअष्टमी की देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए बिहार समेत देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की.
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बुधवार को सारण स्नातक व शिक्षक प्रत्याशी महाचंद्र सिंह और धर्मेंद्र सिंह के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'भ्रष्टाचारियों को कोई नहीं बचा रहा', नीतीश कुमार का PM मोदी पर पलटवार

बिहार में अपराध बढ़ाः अश्विनी चौबे ने कहा कि पूरे बिहार में जहां भाजपा प्रत्याशी खड़े हैं उनकी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि फिर से जंगलराज का एहसास बिहार में होने लगा है. मुख्यमंत्री फिर से भ्रष्टाचारी की गोद में बैठ गए हैं. मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए और चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए. उन्हें जनता को बताना चाहिए कि जंगलराज की पुनरवावृति क्यों? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के अंदर लगातार हत्या अपराध बलात्कार नरसंहार लूट डकैती हो रही है.

विकास अवरुद्ध हो गयाः केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र से जो पैसा आता है वह अवरुद्ध हो गया है. यहां कोई विकास नहीं हो रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री कमजोर व बेसहारा हैं. इतना कमजोर मुख्यमंत्री कोई नहीं था. बिहार में एनडीए की सरकार से अलग होने के बाद विकास का कोई कार्य नहीं हो रहा है. नीतीश कुमार का अंत तय है. वह प्रधानमंत्री बनने का हसीन सपना देखने का कार्य कर रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कभी कांग्रेस ने पूरे देश में लोकतंत्र का गला घोंटने का कार्य किया था.

देश का अपमान कियाः अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोकतंत्र और मजबूत हुआ है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं भारत छोड़ो यात्रा निकाले थे जो यह यात्रा विफल हो गयी है. भारत के लोकतंत्र को किसी ने नहीं तोड़ा है, बल्कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने तोड़ा था. लोकतंत्र का गला मोरोड़ने का अगर कोई काम किया है तो कांग्रेस ने किया है. राहुल गांधी को कोर्ट ने माफी मांगने को कहा लेकिन माफी नहीं मांगी. राहुल गांधी देश का अपमान किए हैं और अब न्यायालय का अपमान कर रहे हैं.

"बिहार के मुख्यमंत्री कमजोर व बेसहारा हैं. इतना कमजोर मुख्यमंत्री कोई नहीं था. बिहार में एनडीए की सरकार से अलग होने के बाद विकास का कोई कार्य नहीं हो रहा है. नीतीश कुमार का अंत तय है. वह प्रधानमंत्री बनने का हसीन सपना देखने का कार्य कर रहे हैं"- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

Last Updated : Mar 30, 2023, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.