गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिला समाहरणालय के समक्ष आशा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अपनी 9 सूत्री मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के सामने सड़क जाम करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम होने की वजह से शहर के विभिन्न मार्गों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर अपनी मांग पत्र सौंपा.
इसे भी पढ़ेंः Gopalganj News: गाजे-बाजे के साथ हाथी पर बैठाकर बीडीओ को दी विदाई, मुखिया संघ ने कहा- 'नहीं आया था ऐसा अधिकारी'
क्या है मामला: दरअसल समान काम के बदले समान वेतन मान व मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर आशा कार्यकर्ता द्वारा पिछले 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा. इसी कड़ी में आज जिला समाहरणालय के मुख्य गेट पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ता मुख्य गेट पर बैठ कर सूबे के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की.
"कोरोना माहमरी में भी हम लोगों से काफी काम लिया गया. जान जोखिम में डाल कर हमलोगों ने काम किए लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं हैं. 12 जुलाई से हमारा आंदोलन चल रहा है. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा."- आशा कार्यकर्ता
12 जुलाई से चल रहा आंदोलनः आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि किसी भी काम में उनलोगों को लगा दिया जाता है. लेकिन मानदेय के नाम पर सिर्फ एक हजार रुपए ही दिया जाता है. जिससे परिवार चला पाना काफी मुश्किल हो रहा है. आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना माहमरी में भी हम लोगों से काफी काम लिया गया. जान जोखिम में डाल कर आशा कार्यकर्ता काम किए लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं हैं. 12 जुलाई से हमारा आंदोलन चल रहा है.