गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पशु तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार (Animal Smuggler Arrested In Gopalganj) किया है. विजयीपुर थाना क्षेत्र के पगरा चेक पोस्ट के पास लगाए गए बैरियर को तोड़कर पशु तस्कर भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. तस्करों ने पशु लदे लदे ट्रक भगाने की बहुत कोशिश की लेकिन पुलिस की तत्परता से उन्हें भोरे थाना क्षेत्र के कुरथिया गांव के पास से दबोच लिया गया. पुलिस ने चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. बरामद पशुओं के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें- शिवहर से पशु समेत 4 तस्कर गिरफ्तार, दो वाहन जब्त
गोपालगंज में पशु तस्कर गिरफ्तार : बताया जा रहा है कि विजयीपुर थाना क्षेत्र के पगरा चेक पोस्ट के पास पुलिस ने बैरियर लगाकर शराब की जांच कर रही थी. इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक बैरियर को तोड़ते हुए भागने लगा. ट्रक को भागते देख चेकपोस्ट की पुलिस तत्काल विजयीपुर थाना पुलिस को सूचना दी. जानकारी पाकर विजयीपुर पुलिस बैरियर लगा दिया. इसके बावजूद उस बैरियर को भी पशु तस्करों तोड़ते हुए भागने की कोशिश करने लगे. जिसका वीडियो मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे से बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस की तत्परता से तस्कर हुए गिरफ्तार : विजयीपुर पुलिस ने बैरियर तोड़ भाग रहे पशु तस्करों का पीछा करते हुए इसकी जानकारी भोरे थाना पुलिस को दी. भोरे थाना पुलिस भी हरकत में आई और तस्करों का पीछा करना शुरू कर दिया. भागते हुए ट्रक को देख स्थानीय लोगों को शक हुआ और भोरे थाना क्षेत्र के कुरथिया गांव के पास पशु तस्कर ग्रामीणों और पुलिस से खुद को घिरा हुआ देख कर कुरथिया मोड़ पर वो अपना ट्रक घुमा नहीं सके और सड़क किनारे ट्रक को रोक दिया. तब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचकर चार पशु तस्करों की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों तस्करों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने करीब दो दर्जन गाय को बरामद किया है. बरामद गाय को आजमगढ़ से तस्करी कर लाया जा रहा था.