गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन (Anganbadi workers protest in Gopalganj) किया. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का महौल कायम हो गया. वहीं सेविकाओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी पांच सूत्री मांग पत्र को रखा. दरअसल, बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आंबेडकर चौक पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं ने एक दिवसीय धरना दिया.
ये भी पढ़ेंः रोहतास में पोषाहार के लिए सड़ा चावल देने पर बिफरीं आंगनबाड़ी सेविकाएं, जमकर किया हंगामा
सेविकाओं ने सरकार के खिलाफ निकाली भड़ासः आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली. इसके बाद सेविकाओं का हुजूम उमड़ पड़ा. साथ ही अनगनबाड़ी सेविकाओ ने स्थायी नौकरी व वेतन वृद्धि समेत समान काम के बदले समान वेतनमान समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर अपनी बातें रखी. वहीं बिहार प्रदेश अनगनबाड़ी सेविका के जिलाध्यक्ष नजमा खातून ने बताया कि वर्षों से सरकार हमारी उपेक्षा कर रही है. जिस तरह हम से काम लेती है. उस तरह दाम नहीं देती. सरकार द्वारा एक हजार काम कराया जाता है और हमारा शोषण किया जाता है. इस बार हम लोग रुकने वाले नहीं हैं.
सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांगः आंगनबाड़ी सेविकाओं ने कहा कि हम लोगों के पांच सूत्री मांगों में समान काम के बदले समान वेतन, सरकारी कर्मचारी घोषित करना भी शामिल है. सेविका शोभा देवी ने बताया कि हमलोगों से सिर्फ आंगनबाड़ी का काम कराया जाए. हमलोगों को सरकार की जितनी योजनाएं आती है सब काम का जिम्मा दे दिया जाता है. यह अब नहीं होगा. पोषाहार बंद कर हमलोगों को वेतन दिया जाए. मांगों को लेकर अपनी बात धरना के माध्यम से रखी जा रही है. अगर हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी तो विधानसभा व लोकसभा का घेराव करेंगे.
"हमलोगों से सिर्फ आंगनबाड़ी का काम कराया जाए. हमलोगों को सरकार की जितनी योजनाएं आती है सब काम का जिम्मा दे दिया जाता है. यह अब नहीं होगा. पोषाहार बंद कर हमलोगों को वेतन दिया जाए"- शोभा देवी, आनंगनबाड़ी सेविका