ETV Bharat / state

सुनिए बुजुर्ग का दर्द, जब बांध टूट गया तो कैसे बिलख-बिलख कर रोने लगा

बाढ़ की कैसी विनाशलीला मची है. इसका अंदाजा आप इस रिपोर्ट को देख कर लगाइए. बाढ़ का दर्द बताते हुए एक शख्स रोने लगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं पहुंचाया जा रहा है. सब कुछ डूब गया.

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 11:03 PM IST

गोपालगंज का मामला
गोपालगंज का मामला

गोपालगंज: बिहार में बाढ़ ने दस्तक दे दी है. ऐसे में गोपालगंज जिला इससे अछूता नहीं है. यहां हर साल की तरह इस बार भी लोग त्राहीमाम-त्राहीमाम कर रहे हैं. गोपालगंज में एक बुजुर्ग के आंसू बाढ़ के हालातों के बारे में बता रहे हैं.

बिहार के गोपालगंज में बाढ़ ने सबकुछ बर्बाद कर दिया. एक-एक कर बांध टूट रहे है. दर्द का सैलाब सब बहा ले गया. घर पानी में तैर रहे है, पाई-पाई जमा कर बनाए सपने के आशियाने को बहते देख लोग गमगीन है. बाढ़ बारिश में सारा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. बुजुर्गों को इस मुश्किल वक्त में कितनी परेशानी हो रही है, तस्वीरों में देखा जा सकता है.

गोपालगंज का मामला

बाढ़ में सबकुछ डूब गया
गोपालगंज से ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें बांध टूटने के बाद बाढ़ का पानी चारो तरफ फैल गया है. वीडियों देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग रोने लगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं पहुंचाया जा रहा है. वहीं पर मौजूद कुछ लोग उन्हें चुप करा रहे है और यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'चुप रहिए, रोने से क्या होगा.'

उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति विकराल
नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र के अलावा उत्तर बिहार में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति विकराल हो गई है. नदी की पेटी में बसे लोगों ने गांव छोड़ दिया है और बांध व एनएच पर शरण लेनी शुरू कर दी है. नदियों के तटबंध पर भी दबाव काफी बढ़ गया है, जिससे तटबंध के आसपास के गांव में लोगों में बेचैनी बढ़ गई है.

गोपालगंज : बाढ़ की ऐसी भयावह तस्वीर, जो आपने अबतक नहीं देखी होगी

गोपालगंज में बाढ़ की भयावह तस्वीर
बात करें बिहार के गोपालगंज की, तो यहां बाढ़ अपना रौद्ररूप दिखा रही है. देवापुर छरकी, देवापुर मुख्य बांध और अन्य स्थान पर तटबंध पानी के दबाव से टूट गए. बाढ़ का पानी देवापुर और नवादा पंचायत में भर गया है और बरौली की दिशा में तेजी से जा रहा है. बाढ़ की वजह से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं.

गोपालगंज में कहां-कहां टूटा बांध

  • बैकुंठपुर प्रखंड में टूटा जमींदारी बांध
  • बैकुंठपुर प्रखंड के पुरैना में सारण मुख्य बांध टूटा
  • मांझा प्रखंड के पुरैना में सारण मुख्य तटबंध टूटा
  • मांझा प्रखंड के पुरैना गांव के पास रिंग बांध टूटा
  • बरौली के देवापुर में सारण मुख्य तटबंध टूटा
  • बरौली प्रखंड के देवापुर में रिंग बांध टूटा
  • जादोपुर के राजवाही में गाइड बांध टूटा
  • सलेमपुर-सिकटिया बांध ध्वस्त

गोपालगंज: बिहार में बाढ़ ने दस्तक दे दी है. ऐसे में गोपालगंज जिला इससे अछूता नहीं है. यहां हर साल की तरह इस बार भी लोग त्राहीमाम-त्राहीमाम कर रहे हैं. गोपालगंज में एक बुजुर्ग के आंसू बाढ़ के हालातों के बारे में बता रहे हैं.

बिहार के गोपालगंज में बाढ़ ने सबकुछ बर्बाद कर दिया. एक-एक कर बांध टूट रहे है. दर्द का सैलाब सब बहा ले गया. घर पानी में तैर रहे है, पाई-पाई जमा कर बनाए सपने के आशियाने को बहते देख लोग गमगीन है. बाढ़ बारिश में सारा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. बुजुर्गों को इस मुश्किल वक्त में कितनी परेशानी हो रही है, तस्वीरों में देखा जा सकता है.

गोपालगंज का मामला

बाढ़ में सबकुछ डूब गया
गोपालगंज से ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें बांध टूटने के बाद बाढ़ का पानी चारो तरफ फैल गया है. वीडियों देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग रोने लगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं पहुंचाया जा रहा है. वहीं पर मौजूद कुछ लोग उन्हें चुप करा रहे है और यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'चुप रहिए, रोने से क्या होगा.'

उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति विकराल
नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र के अलावा उत्तर बिहार में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति विकराल हो गई है. नदी की पेटी में बसे लोगों ने गांव छोड़ दिया है और बांध व एनएच पर शरण लेनी शुरू कर दी है. नदियों के तटबंध पर भी दबाव काफी बढ़ गया है, जिससे तटबंध के आसपास के गांव में लोगों में बेचैनी बढ़ गई है.

गोपालगंज : बाढ़ की ऐसी भयावह तस्वीर, जो आपने अबतक नहीं देखी होगी

गोपालगंज में बाढ़ की भयावह तस्वीर
बात करें बिहार के गोपालगंज की, तो यहां बाढ़ अपना रौद्ररूप दिखा रही है. देवापुर छरकी, देवापुर मुख्य बांध और अन्य स्थान पर तटबंध पानी के दबाव से टूट गए. बाढ़ का पानी देवापुर और नवादा पंचायत में भर गया है और बरौली की दिशा में तेजी से जा रहा है. बाढ़ की वजह से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं.

गोपालगंज में कहां-कहां टूटा बांध

  • बैकुंठपुर प्रखंड में टूटा जमींदारी बांध
  • बैकुंठपुर प्रखंड के पुरैना में सारण मुख्य बांध टूटा
  • मांझा प्रखंड के पुरैना में सारण मुख्य तटबंध टूटा
  • मांझा प्रखंड के पुरैना गांव के पास रिंग बांध टूटा
  • बरौली के देवापुर में सारण मुख्य तटबंध टूटा
  • बरौली प्रखंड के देवापुर में रिंग बांध टूटा
  • जादोपुर के राजवाही में गाइड बांध टूटा
  • सलेमपुर-सिकटिया बांध ध्वस्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.