ETV Bharat / state

Demonstration in Gopalganj: आम आदमी पार्टी का SDO की बर्खास्तगी के खिलाफ प्रर्दशन, विरोध में फूंका पुतला - Aam Aadmi Party in Gopalganj

Gopalganj News गोपालगंज में सदर हथुआ एसडीओ के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने शासन प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि गोपालगंज एसडीओ मनमानी कर रहे है. ऑफिस में बुलाकर लोगों के साथ मारपीट करते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में प्रर्दशन
गोपालगंज में प्रर्दशन
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 6:59 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सदर हथुआ अनुमंडलाधिकारी के खिलाफ आज यानि मंगलवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party performance in Gopalganj) के नेताओं का गुस्सा भड़क उठा है. मंगलवार को एक विरोध मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से मिल कर कार्रवाई की मांग की गई. आक्रोशित लोगों ने गोपालगंज एसडीओ और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि एसडीओ लोगों के साथ मारपीट करते हैं और अभद्र व्यवहार कर करते हैं.

ये भी पढ़ें : Reading Marathon 2023 in Gopalganj: यहां 700 से ज्यादा लोगों ने एकसाथ पढ़ी किताबें, किताबों में दिलचस्पी पैदा करने का अनूठा कार्यक्रम

डीएम से की थी शिकायत: प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि फुलवरिया प्रखण्ड के कमलाकांत कररिया गांव स्थित माध्यमिक स्कूल में दलित और महादलित बच्चों के साथ हो रही भेदभाव के मामले को लेकर शिकायत करने जिलाधिकारी के पास पहुंचे थे. जिसके बाद जिलाधिकारी ने संबंधित अनुमंडल हथुआ के अनुमंडलाधिकारी को जांच करने के लिए सौंपा गया.

एसडीओ के बर्खास्तगी को लेकर प्रर्दशन: नेताओं ने गोपालगंज और हथुआ एसडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीओ ऑफिस गोपालगंज में पहले से ही मौजूद हथुआ एसडीओ और गोपालगंज एसडीओ द्वारा ऑफिस में बुलाकर पिटाई की गई. एसडीओ अभद्र व्यवहार करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद एसडीओ के बर्खास्तगी के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया.

डीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग: आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. नेताओं ने हथुआ एसडीओ और गोपालगंज एसडीओ के मनमानी की जानकारी दी. दोनों एसडीओ कार्यालय में बुलाकर मारपीट करते हैं. जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद आक्रोशितों ने शासन प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया. एसडीओ के अभद्र व्यवहार से लोगों में रोष है.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सदर हथुआ अनुमंडलाधिकारी के खिलाफ आज यानि मंगलवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party performance in Gopalganj) के नेताओं का गुस्सा भड़क उठा है. मंगलवार को एक विरोध मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से मिल कर कार्रवाई की मांग की गई. आक्रोशित लोगों ने गोपालगंज एसडीओ और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि एसडीओ लोगों के साथ मारपीट करते हैं और अभद्र व्यवहार कर करते हैं.

ये भी पढ़ें : Reading Marathon 2023 in Gopalganj: यहां 700 से ज्यादा लोगों ने एकसाथ पढ़ी किताबें, किताबों में दिलचस्पी पैदा करने का अनूठा कार्यक्रम

डीएम से की थी शिकायत: प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि फुलवरिया प्रखण्ड के कमलाकांत कररिया गांव स्थित माध्यमिक स्कूल में दलित और महादलित बच्चों के साथ हो रही भेदभाव के मामले को लेकर शिकायत करने जिलाधिकारी के पास पहुंचे थे. जिसके बाद जिलाधिकारी ने संबंधित अनुमंडल हथुआ के अनुमंडलाधिकारी को जांच करने के लिए सौंपा गया.

एसडीओ के बर्खास्तगी को लेकर प्रर्दशन: नेताओं ने गोपालगंज और हथुआ एसडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीओ ऑफिस गोपालगंज में पहले से ही मौजूद हथुआ एसडीओ और गोपालगंज एसडीओ द्वारा ऑफिस में बुलाकर पिटाई की गई. एसडीओ अभद्र व्यवहार करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद एसडीओ के बर्खास्तगी के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया.

डीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग: आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. नेताओं ने हथुआ एसडीओ और गोपालगंज एसडीओ के मनमानी की जानकारी दी. दोनों एसडीओ कार्यालय में बुलाकर मारपीट करते हैं. जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद आक्रोशितों ने शासन प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया. एसडीओ के अभद्र व्यवहार से लोगों में रोष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.