गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के काला मटिहानिया गांव के पास गंडक नदी के किनारे तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को गंडक नदी में फेंक दिया और आसानी से फरार हो गए. मृतक कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी शौकत अली का पुत्र रोशन अली बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, गंडक नदी में शव की तलाश की जा रही है.
युवक की हत्या
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिरसिया गांव निवासी मो. शौकत अली का पुत्र रोशन अली पिछले 1 जनवरी से घर से ही गायब था. इस दौरान परिजनों ने रामपुर माधो निवासी मृतक के दोस्त विशाल के खिलाफ स्थानीय थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले को गंभीरता से लेते हुए नामजद आरोपी विशाल को गिरफ्तारी कर लिया. गिरफ्तार आरोपी से जब पुलिस सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने एक-एक कर सभी राज खोलना शुरू कर दिया. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने इस मामले में संलिप्त अन्य दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई.
मोबाइल गेम खेलने को लेकर की हत्या
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोबाइल गेम खेलने को लेकर उसकी हत्या की गई है. पहले उसकी हत्या की गई इसके बाद शव को गंडक नदी में फेंक दिया गया. आरोपियों की निशानदेही के आधार पर पुलिस जब छानबीन करने गंडक नदी के किनारे पहुंची तो नदी किनारे से मृतक का मोबाइल बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और नाव से शव की खोजबीन शुरू की है.