गोपालगंज: जिले के नगर थाना इलाके के यादवपुर चौक में पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के सदस्यों पर स्वर्ण व्यवसाई से 10 लाख रंगदारी मांगने और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बता दें कि शहर के चर्चित स्वर्ण व्यवसाई मोहन कुमार से पिछले हफ्ते दस लाख की रंगदारी की मांग की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर यह कार्रवाई की. जहां रंगदारी के मुख्य अभियुक्त सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
फर्जी पहचान पत्र के साथ कई कागजात जब्त
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से रंगदारी मांगने में उपयोग की गई मोबाइल, फर्जी नियुक्ति पत्र, लैपटाप इंडियन रेलवे में नौकरी दिलाने के कई कागजात के साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर का फर्जी पहचान पत्र भी जब्त किया गया है.
60 लाख से ज्यादा की अवैध वसूली
एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि इनके अन्य सूत्रों की भी जांच की जा रही है. यह लोग भोले-भाले बेरोजगार युवकों के साथ ठगी कर 60 लाख से ज्यादा की अवैध वसूली कर चुके हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का नेटवर्क बिहार सहित है झारखंड में भी फैला हुआ है.