ETV Bharat / state

Fire In Gopalganj: कूड़े के ढेर से निकली चिंगारी से 30 घर जले, वृद्ध की झुलसकर मौत - ईटीवी भारत न्यूज

गोपालगंज में कूड़े के ढेर से निकली चिंगारी ने 30 घरों को जलाकर राख कर दिया. इस अगलगी में एक वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध की नतनी की 15 मई को तिलक समारोह था. तिलक का सामान खरीद कर घर में रखा था. घर को जलते देखकर वृद्ध घरभरण राम से रहा नहीं गया और सामान को निकालने के लिए घर में घुस गया. आग में उसकी झुलसकर मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर

गोपालगंज में 30 घर जलकर राख
गोपालगंज में 30 घर जलकर राख
author img

By

Published : May 10, 2023, 7:55 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अगलगी की घटना सामने आ रही है. बुधवार को दोपहर अचानक आग लग गई. इस अगलगी में देखते ही देखते 30 घर जलकर राख हो गए. जबकि एक वृद्ध व्यक्ति की आग से झुलस कर मौत हो (Old man died due to fire in Gopalganj) गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. मृतक की पहचान खुटवनीया गांव निवासी स्वर्गीय खुबीराम के बेटा घरभरण राम के रूप में की गई. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Fire In Gopalganj: शॉर्ट सर्किट से दवा के होलसेल दुकान में लगी भीषण आग, 40 लाख की संपत्ति जलकर खाक

"खुटबानिया गांव में अगलगी की घटना में लगभग 30 घर जल गए हैं. इस अगलगी की घटना में घरभरण राम की मौत हो गई है. दर्जनों मवेशी भी जल गए हैं. घरभरण राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दमकल की गाड़ियाें और पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है." -स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक

जलते घर से सामान निकालने गए वृद्ध की मौत: दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है कि भुवाल खुटवानिया गांव के पास स्थित बसवाड़ी के समीप फेंके कूड़े के ढेर से निकली चिंगारी खुटवानियां गांव के दलित बस्ती में पहुंच गई. एक घर में आग लग गई. जब तक स्थानीय लोग आग को बुझाते तब तक आग की लपटे फैलने लगी. देखते ही देखते हैं 3 दर्जन से ज्यादा घर आग में जलकर राख हो गई. वहीं अपने जलते घर से सामान निकालने गए वृद्ध घरभरण राम आग में जल गए. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

15 को घर में था तिलक समारोह: बताया जाता है कि मृतक के नतनी के शादी होने वाली थी. 15 तारीख को तिलक समारोह था. जिसको लेकर सामान खरीद कर रखा गया था. ताकि 15 तारीख को तिलक में चढ़ाया जा सके, लेकिन इस अगलगी की घटना में तिलक का सारा सामान जल गया. जिसे देख वृद्ध व्यक्ति सामान निकालने जलती हुई घर में घुस गए. लेकिन दुबारा बाहर नहीं निकल सके और झुलस कर मौत हो गई. मृतक के घर का 2 लाख का समान जल गया. इसके आलावा गांव के अन्य घरों के समान के साथ 8 बकरिया, दो गाय भी जलने से मर गई.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अगलगी की घटना सामने आ रही है. बुधवार को दोपहर अचानक आग लग गई. इस अगलगी में देखते ही देखते 30 घर जलकर राख हो गए. जबकि एक वृद्ध व्यक्ति की आग से झुलस कर मौत हो (Old man died due to fire in Gopalganj) गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. मृतक की पहचान खुटवनीया गांव निवासी स्वर्गीय खुबीराम के बेटा घरभरण राम के रूप में की गई. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Fire In Gopalganj: शॉर्ट सर्किट से दवा के होलसेल दुकान में लगी भीषण आग, 40 लाख की संपत्ति जलकर खाक

"खुटबानिया गांव में अगलगी की घटना में लगभग 30 घर जल गए हैं. इस अगलगी की घटना में घरभरण राम की मौत हो गई है. दर्जनों मवेशी भी जल गए हैं. घरभरण राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दमकल की गाड़ियाें और पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है." -स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक

जलते घर से सामान निकालने गए वृद्ध की मौत: दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है कि भुवाल खुटवानिया गांव के पास स्थित बसवाड़ी के समीप फेंके कूड़े के ढेर से निकली चिंगारी खुटवानियां गांव के दलित बस्ती में पहुंच गई. एक घर में आग लग गई. जब तक स्थानीय लोग आग को बुझाते तब तक आग की लपटे फैलने लगी. देखते ही देखते हैं 3 दर्जन से ज्यादा घर आग में जलकर राख हो गई. वहीं अपने जलते घर से सामान निकालने गए वृद्ध घरभरण राम आग में जल गए. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

15 को घर में था तिलक समारोह: बताया जाता है कि मृतक के नतनी के शादी होने वाली थी. 15 तारीख को तिलक समारोह था. जिसको लेकर सामान खरीद कर रखा गया था. ताकि 15 तारीख को तिलक में चढ़ाया जा सके, लेकिन इस अगलगी की घटना में तिलक का सारा सामान जल गया. जिसे देख वृद्ध व्यक्ति सामान निकालने जलती हुई घर में घुस गए. लेकिन दुबारा बाहर नहीं निकल सके और झुलस कर मौत हो गई. मृतक के घर का 2 लाख का समान जल गया. इसके आलावा गांव के अन्य घरों के समान के साथ 8 बकरिया, दो गाय भी जलने से मर गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.