ETV Bharat / state

गन पॉइंट पर ज्वैलर्स से 20 लाख की लूट, सोने के गहने और रुपये लेकर लुटेरे फरार - etv bharat

गोपालगंज में स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख रुपए की लूट कर अपराधी फरार हो गए. पीड़ित ज्वैलर्स के बेटे का कहना है कि सभी लुटेरे यूपी की तरफ से आए थे और लूट के बाद यूपी की ओर भाग गए.

c
c
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 4:33 PM IST

गोपालगंजः विजयीपुर थाना (vijaipur police station) क्षेत्र के कुटिया घाट स्थित मनु ज्वेलर्स (Manu Jewelers) से बदमाशों ने 20 लाख की लूट की. इस दौरान लुटेरे सोने के गहने और 15 हजार रुपये लेकर आसानी से फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: गोपालगंज में बालू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, कारोबार छोड़ने की मिली थी धमकी

दुकानदार सूर्य देव वर्मा के पुत्र मनु वर्मा ने बताया कि एक अपाची और एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से 5 अपराधी दुकान पर आये. एक मोटरसाइकिल पर बैठा रहा और चार दुकान में पिस्टल लेकर घुस गए. दो अपराधी उनकी दोनों कनपटी पर पिस्टल लगाकर गाली देने लगे. दो बदमाशों ने कैश बॉक्स और शीशे के बॉक्स जिसमें सोने के लगभग 20 लाख के गहने थे, चादर में निकाल कर लपेट लिया.

लूट के बाद सभी अपराधी यूपी की ओर चखनी घाट की तरफ मोटरसाइकिल से फरार हो गए. गहना निकालने के लिए एक अपराधी ने हथेली से मारकर शीशे का बॉक्स तोड़ दिया. जिसमें उसका दाहिना हाथ भी कटकर लहू लुहान हो गया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घटना को अंजाम देने के पहले बगल के चिकित्सक के यहां से उनके टेबल पर रखा चादर अपराधियों ने ले लिया था. उसी चादर में सारा गहना रखकर ले गए.

ये भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़ा UP का शातिर ठग, धोखाधड़ी कर ATM कार्ड बदलने में है माहिर

मनु वर्मा ने बताया कि घटना के वक्त दुकान में गांव की दो महिलाएं और एक पुरुष थे. महिलाएं अपराधियों के भय से धीरे से निकल गईं, लेकिन एक ग्राहक को अपराधियों ने कब्जे में ले लिया था.

फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी नरेश कुमार, बगल के मोबाइल दुकान के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुट गई है. डीएसपी नरेश कुमार ने बताया कि घटना को देखते हुए अपराधी लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए बॉर्डर की पुलिस भोरे थानाध्यक्ष को यूपी की ओर भेज दिया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि 48 घंटे के भीतर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी देने और मदद के लिए आप Bihar police Helpline Number 1860 345 6999 पर कॉल कर सकते हैं.

गोपालगंजः विजयीपुर थाना (vijaipur police station) क्षेत्र के कुटिया घाट स्थित मनु ज्वेलर्स (Manu Jewelers) से बदमाशों ने 20 लाख की लूट की. इस दौरान लुटेरे सोने के गहने और 15 हजार रुपये लेकर आसानी से फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: गोपालगंज में बालू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, कारोबार छोड़ने की मिली थी धमकी

दुकानदार सूर्य देव वर्मा के पुत्र मनु वर्मा ने बताया कि एक अपाची और एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से 5 अपराधी दुकान पर आये. एक मोटरसाइकिल पर बैठा रहा और चार दुकान में पिस्टल लेकर घुस गए. दो अपराधी उनकी दोनों कनपटी पर पिस्टल लगाकर गाली देने लगे. दो बदमाशों ने कैश बॉक्स और शीशे के बॉक्स जिसमें सोने के लगभग 20 लाख के गहने थे, चादर में निकाल कर लपेट लिया.

लूट के बाद सभी अपराधी यूपी की ओर चखनी घाट की तरफ मोटरसाइकिल से फरार हो गए. गहना निकालने के लिए एक अपराधी ने हथेली से मारकर शीशे का बॉक्स तोड़ दिया. जिसमें उसका दाहिना हाथ भी कटकर लहू लुहान हो गया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घटना को अंजाम देने के पहले बगल के चिकित्सक के यहां से उनके टेबल पर रखा चादर अपराधियों ने ले लिया था. उसी चादर में सारा गहना रखकर ले गए.

ये भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़ा UP का शातिर ठग, धोखाधड़ी कर ATM कार्ड बदलने में है माहिर

मनु वर्मा ने बताया कि घटना के वक्त दुकान में गांव की दो महिलाएं और एक पुरुष थे. महिलाएं अपराधियों के भय से धीरे से निकल गईं, लेकिन एक ग्राहक को अपराधियों ने कब्जे में ले लिया था.

फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी नरेश कुमार, बगल के मोबाइल दुकान के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुट गई है. डीएसपी नरेश कुमार ने बताया कि घटना को देखते हुए अपराधी लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए बॉर्डर की पुलिस भोरे थानाध्यक्ष को यूपी की ओर भेज दिया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि 48 घंटे के भीतर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी देने और मदद के लिए आप Bihar police Helpline Number 1860 345 6999 पर कॉल कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.