गोपालगंज: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में भले ही कुछ कमी आई हो लेकिन अभी भी संक्रमण कई नए इलाकों में पांव पसार रहा है. संक्रमण का दायरा अब जेल तक भी पहुंचने लगा है. बिहार के गोपालगंज जिला स्थित जेल में 139 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें अब अलग आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
गोपालगंज जेल अधीक्षक कुमार अमित ने बताया कि सोमवार को 86 कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि इसके एक दिन बाद यानी मंगलवार को और 53 कैदी संक्रमित मिले हैं. उन्होंने कहा कि सभी संक्रमित कैदियों को जेल परिसर में बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करके उनका इलाज प्रारंभ कर दिया गया है. इस जेल में फिलहाल 932 कैदी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदला, मिलेगी मुफ्त सेवा
सभी कोरोना संक्रमित कैदियों का इलाज चल रहा है. इस क्रम में अगर किसी कैदी को अस्पताल भेजने की आवश्यकता पड़ेगी तो उन्हें थावे प्रखंड स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में बने कोविड सेंटर में भेजा जाएगा. मंडल कारा में कैदियों को कोरोना संक्रमण सचाने के लिए टीकाकरण का भी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.'' - अमित कुमार, जेल अधीक्षक
480 कैदियों को वैक्सीन की पहली डोज
उन्होंने बताया कि अब तक 480 कैदियों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. वैक्सीन लेने वावे कैदियों में 452 पुरूष और 28 महिला कैदी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि टीकाकरण का कार्य लगातार जारी है.