गोपालगंज: जिले में पेंशन दिवस के अवसर पर एआज पेंशनर्स एशोसिएशन की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न सदस्यों ने सभा में अपनी-अपनी बात रखी. वहीं इस सभा की अध्यक्षता एशोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ने किया.
दरअसल, स्थानीय गांधी कॉलजे के पास स्थित एसोसिएशन कार्यालाय में 100 वां पेंशन दिवस मनाया गया. इस दौरान मौके पर आयोजित सभा मे मौजूद लोगों ने अपनी-अपनी बात रखते हुए पेंशन की महत्ता और सरकार के नीतियों पर अपनी विचार रखी.
'सरकार ने 2004 से ही से कटौती कर पेंशन आधारित पेंशन लागू किया. लेकिन कर्मचारियों को इससे कोई फायदा नहीं हुआ. वहीं तीन किस्त महंगाई में कटौती भी कर दी गई. जिसपर जुलाई माह से महंगाई भत्ता पर विचार होगा.'- रामेश्वर सिंह,अध्यक्ष
अधिकारों के लिए लड़ेंगे मजदूर
'वहीं एक समय ऐसा भी आएगा कि ये सरकार हमारा पेंशन भी खत्म कर देगी. बड़े-बड़े पूंजीपति बढ़ रहे है. और छोटे-छोटे मजदूर गरीब हो रहे है. इस लिए अब सभी मजदूर संगठन मिलकर अपने अधिकारों के लिए सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे.'- रामेश्वर सिंह,अध्यक्ष