ETV Bharat / state

गया में युवक की हत्या, कारा अधीक्षक आवास के पास से मिला शव - Gaya Youth Murdered

गया में सोमवार को रामपुर थाना अंतर्गत कारा अधीक्षक आवास के पास से युवक का शव बरामद हुआ है. युवक के भाई ने आपसी रंजिश में कत्ल की आशंका जताई है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

गया में युवक की हत्या
गया में युवक की हत्या
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 5:12 PM IST

गया: बिहार के गया में युवक की हत्या (Youth Murdered In Gaya) कर अपराधियों ने उसका शव कारा अधीक्षक आवास के पास फेंक दिया. शहर के रामपुर थाना अंतर्गत कारा अधीक्षक आवास के पास से पुलिस ने शव को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव को अपराधियों ने यहां लाकर फेंक दिया. हालांकि हत्या कैसे की गई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक की पहचान मनोज उर्फ राजेश यादव के रूप में की गई है, जो कि शास्त्री नगर मोहल्ले का रहने वाला था.

पढ़ें-गया में युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप


आपसी रंजिश में की गई हत्या: मृतक राजेश कुमार के परिवार ने कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, यह मामला आपसी रंजिश का है. वहीं पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को कारा अधीक्षक आवास के पास लाकर फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

"मेरा भाई राजेश कुमार रविवार की रात 8 बजे के करीब से अचानक गायब था. इस बीच उसका शव सोमवार की सुबह को मिला है. मेरे भाई मनोज उर्फ राजेश की हत्या की गई है. इसके पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है. बताया कि एक लड़की का प्रेम प्रसंग मेरे साथ चल रहा था. इसी खुन्नस को लेकर मेरे भाई राजेश को निशाना बनाया गया और हत्या कर दी गई है."- सुनील कुमार, मृतक का भाई

परिवार ने की मांग: मृतक राजेश कुमार के भाई सुनील कुमार ने पुलिस से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कड़ी सजा देने की मांग की है. वहीं घटना को अंजाम देने को लेकर कुछ नाम का खुलासा किया है, जिसमें राजू यादव, मनोज यादव, विनोद यादव आदि का नाम बताया गया है. पुलिस ने इस घटना की छानबीन करते हुए आरोपियों की तलाश में कार्रवाई तेज कर दी है.


"एक युवक की डेड बॉडी जेल अधीक्षक आवास के समीप से सोमवार की सुबह को मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. ऐला अंदेशा है कि हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा." -हरि नारायण साहू, सब इंस्पेक्टर रामपुर थाना

पढ़ें-जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या, 4 लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ

गया: बिहार के गया में युवक की हत्या (Youth Murdered In Gaya) कर अपराधियों ने उसका शव कारा अधीक्षक आवास के पास फेंक दिया. शहर के रामपुर थाना अंतर्गत कारा अधीक्षक आवास के पास से पुलिस ने शव को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव को अपराधियों ने यहां लाकर फेंक दिया. हालांकि हत्या कैसे की गई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक की पहचान मनोज उर्फ राजेश यादव के रूप में की गई है, जो कि शास्त्री नगर मोहल्ले का रहने वाला था.

पढ़ें-गया में युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप


आपसी रंजिश में की गई हत्या: मृतक राजेश कुमार के परिवार ने कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, यह मामला आपसी रंजिश का है. वहीं पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को कारा अधीक्षक आवास के पास लाकर फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

"मेरा भाई राजेश कुमार रविवार की रात 8 बजे के करीब से अचानक गायब था. इस बीच उसका शव सोमवार की सुबह को मिला है. मेरे भाई मनोज उर्फ राजेश की हत्या की गई है. इसके पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है. बताया कि एक लड़की का प्रेम प्रसंग मेरे साथ चल रहा था. इसी खुन्नस को लेकर मेरे भाई राजेश को निशाना बनाया गया और हत्या कर दी गई है."- सुनील कुमार, मृतक का भाई

परिवार ने की मांग: मृतक राजेश कुमार के भाई सुनील कुमार ने पुलिस से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कड़ी सजा देने की मांग की है. वहीं घटना को अंजाम देने को लेकर कुछ नाम का खुलासा किया है, जिसमें राजू यादव, मनोज यादव, विनोद यादव आदि का नाम बताया गया है. पुलिस ने इस घटना की छानबीन करते हुए आरोपियों की तलाश में कार्रवाई तेज कर दी है.


"एक युवक की डेड बॉडी जेल अधीक्षक आवास के समीप से सोमवार की सुबह को मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. ऐला अंदेशा है कि हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा." -हरि नारायण साहू, सब इंस्पेक्टर रामपुर थाना

पढ़ें-जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या, 4 लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.