ETV Bharat / state

गया: वाहन चेकिंग के दौरान सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 4:42 PM IST

गया में वाहन चेकिंग के दौरान सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया.

gaya
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

गया: जिले के बाराचट्टी थाना गेट के सामने राष्ट्रीय राज्यमर्ग संख्या-2 पर शनिवार शाम को वाहन चेकिंग के दौरान सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक बाराचट्टी थाना क्षेत्र बुमेर पंचायत के हरैया गांव के कारू दास का 23 वर्षीय बेटा अटल दास है.

घटना स्थल पर हुई मौत
अटल सोभ की तरफ से आ रहा था. वह जैसे ही बाराचट्टी थाना गेट के पास पहुंचा, तभी बाराचट्टी थाना की पुलिस ने वाहन जांच के लिए अटल दास को रोका तो, वह अस्पताल की ओर जाने लगा. इसी बीच पुलिस ने उसको मारने के लिए डंडा फेंका. डंडा जाकर युवक के मोटरसाइकिल के स्कोप मे फंस गया. जिससे युवक जीटी रोड सड़क पर गिर गया. तभी पीछे से आ रही ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी.

पुलिस पर लगाया आरोप
मृतक के परिजनों का कहना है कि अटल दास के हत्यारे बाराचट्टी पुलिस है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद मृतक के परिजनों के साथ भी पुलिस ने मारपीट की है. जिससे मृतक के बड़े भाई का सिर फट गया. वहीं इस मामले में बाराचट्टी थानाध्यक्ष आशोक कुमार ने बताया कि युवक की मौत अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से हुई है.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाना गेट के पास जीटी रोड पर सड़क जाम कर पुलिस पर आरोप लागते हुए पुलिस पर पथराव किया. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो लोग घायल हो गये. बता दें शनिवार को स्थानीय पुलिस की टीम थाना गेट के सामने वाहन जांच कर रही थी. घटना के बाद वाहन जांच बंद कर दिया गया.

पुलिस पर पथराव
स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में रोड पर से उठाकर युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी में लाया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद युवक के परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि बाइक सवार पर डंडा चलाने के कारण यह हादसा हुआ. इसके बाद परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने आक्रोश में पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.

अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी
इस दौरान थाना और अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. वहीं जीटी रोड पर घंटों वाहनों का परिचालन थम गया. एसएसबी जवानों के मोर्चा संभालने के बाद ग्रामीणों की भीड़ बिखर गई. मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक के पिता पहले ही गुजर गए थे. उसकी मां बाराचट्टी अस्पताल की आशा कार्यकर्ता हैं. अटल दास की शादी तय हुई थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण तिथि आगे बढ़ा दी गई थी.

जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. वहीं लोगों ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. बाराचट्टी थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि युवक की मौत आज्ञात ट्रक की चपेट में आने से हुई है. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

गया: जिले के बाराचट्टी थाना गेट के सामने राष्ट्रीय राज्यमर्ग संख्या-2 पर शनिवार शाम को वाहन चेकिंग के दौरान सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक बाराचट्टी थाना क्षेत्र बुमेर पंचायत के हरैया गांव के कारू दास का 23 वर्षीय बेटा अटल दास है.

घटना स्थल पर हुई मौत
अटल सोभ की तरफ से आ रहा था. वह जैसे ही बाराचट्टी थाना गेट के पास पहुंचा, तभी बाराचट्टी थाना की पुलिस ने वाहन जांच के लिए अटल दास को रोका तो, वह अस्पताल की ओर जाने लगा. इसी बीच पुलिस ने उसको मारने के लिए डंडा फेंका. डंडा जाकर युवक के मोटरसाइकिल के स्कोप मे फंस गया. जिससे युवक जीटी रोड सड़क पर गिर गया. तभी पीछे से आ रही ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी.

पुलिस पर लगाया आरोप
मृतक के परिजनों का कहना है कि अटल दास के हत्यारे बाराचट्टी पुलिस है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद मृतक के परिजनों के साथ भी पुलिस ने मारपीट की है. जिससे मृतक के बड़े भाई का सिर फट गया. वहीं इस मामले में बाराचट्टी थानाध्यक्ष आशोक कुमार ने बताया कि युवक की मौत अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से हुई है.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाना गेट के पास जीटी रोड पर सड़क जाम कर पुलिस पर आरोप लागते हुए पुलिस पर पथराव किया. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो लोग घायल हो गये. बता दें शनिवार को स्थानीय पुलिस की टीम थाना गेट के सामने वाहन जांच कर रही थी. घटना के बाद वाहन जांच बंद कर दिया गया.

पुलिस पर पथराव
स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में रोड पर से उठाकर युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी में लाया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद युवक के परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि बाइक सवार पर डंडा चलाने के कारण यह हादसा हुआ. इसके बाद परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने आक्रोश में पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.

अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी
इस दौरान थाना और अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. वहीं जीटी रोड पर घंटों वाहनों का परिचालन थम गया. एसएसबी जवानों के मोर्चा संभालने के बाद ग्रामीणों की भीड़ बिखर गई. मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक के पिता पहले ही गुजर गए थे. उसकी मां बाराचट्टी अस्पताल की आशा कार्यकर्ता हैं. अटल दास की शादी तय हुई थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण तिथि आगे बढ़ा दी गई थी.

जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. वहीं लोगों ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. बाराचट्टी थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि युवक की मौत आज्ञात ट्रक की चपेट में आने से हुई है. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.