गया(इमामगंज): इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज-इमामगंज मुख्य मार्ग पर मोहरनदी के किनारे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक की पहचान जनकपुर के बंधू बांसफोर के रूप में की गई.
घटना की जानकारी देते हुए इमामगंज थानाध्यक्ष पकंज कुमार ने बताया की परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम से इंकार करने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया.
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर बिहार की भावना कंठ रचेंगी इतिहास, एयरफोर्स की झांकी में आएंगी नजर
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि मृतक की मौत ठंड से ठिठुर जाने के कारण पुल से नीचे गिरने से हुई होगी. वहीं, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.